इंदौर में कानून के रखवाले से हुई गुंडई, ऑन-ड्यूटी एसआई को पीटा, वर्दी भी उतरवाई
आरोपियों ने पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट का वीडियो बनाया और जबरन फोर व्हीलर गाड़ी में बैठा लिया. उन्होंने उस पर माफी मांगने के लिए भी दबाव डाला और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें इस दौरान गुंडों ने पुलिस अधिकारी का बैज और वायरलेस सेट छीन लिया.

इंदौर शहर के लोगों को बेहद शर्मनाक घटना सामना लोगों को उस वक्त करना पड़ा जब उनकी ही रक्षा करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों की कुछ गुंडों ने पिटाई की. पुलिस अधिकारियों से ये गुंडागर्दी तीन अलग-अलग मामलों में गई. ऐसे में कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है जब खुद कानून के रखवाले ही गुंडों का शिकार हो रहे है तो भला वह आम जनता की क्या ही रक्षा करेंगे?. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जेल गार्ड समेत नशे में धुत चार बदमाशों ने बाणगंगा थाना क्षेत्र में ऑरबिंदो अस्पताल के पास एक ऑन-ड्यूटी सब-इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया.
आरोपियों ने पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट का वीडियो बनाया और जबरन फोर व्हीलर गाड़ी में बैठा लिया. उन्होंने उस पर माफी मांगने के लिए भी दबाव डाला और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें इस दौरान गुंडों ने पुलिस अधिकारी का बैज और वायरलेस सेट छीन लिया. बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई टेरेश्वर एक्का ड्यूटी पर थे और सुरक्षा जांच के बाद पुलिस चौकी की ओर जा रहे थे.
आरोपियों की हो रही तलाश
एसआई और चार बदमाशों, जोबट में तैनात जेल प्रहरी विकाश डाबी, उसके साथी रवि नायक, अरविंद और विकाश, जो शराब के नशे में थे, के बीच विवाद हो गया. बदमाशों ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल गार्ड विकास डाबी और रवि को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
वर्दी छीन ली
मंगलवार शाम को तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गलत साइड लेन में गाड़ी चलाने पर आपत्ति जताने पर एक कार चालक ने ट्रैफिक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी वर्दी छीन ली. कार रालामंडल निवासी प्रीतम के नाम पर पंजीकृत है और आरोपी फिलहाल पुलिस से बच रहा है. एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक एएसआई अजय द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई है कि फ्लाईओवर के निर्माण के कारण ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए वह शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक बाइपास पर ट्रैफिक ड्यूटी पर थे.
क्या था मामला
शाम करीब साढ़े पांच बजे एक टैक्सी (MP09DC8057) ड्राइवर गलत साइड से आया. जब एएसआई द्विवेदी ने कार चालक द्वारा गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर आपत्ति जताई तो आरोपी ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की. यहां तक कि उसके साथ मारपीट कर उसकी वर्दी उतरवाने के बाद उनका बैच छीन लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 132 (लोक सेवक के खिलाफ हमला या आपराधिक बल का उपयोग) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
पोलिस पर चाक़ू से हमला
मंगलवार को पुलिस ने तिलक नगर इलाके में पुलिस पर हमला करने और हाथापाई करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसमें आरोपी पुलिस के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़का एक महिला के साथ मारपीट कर रहा है और चाकू लेकर आसपास घूम रहा है. इस पर एएसआई महेंद्र कनासे और उनकी टीम मौके पर पहुंची और किशोर अपराधी को अपराध करने से रोकने की कोशिश की. लेकिन किशोर की मां और चाची ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस वालों के साथ मारपीट और हाथापाई शुरू कर दी.