Begin typing your search...

मुरैना में पूरी और रसगुल्ले के लिए मची भगदड़, प्लेट में झपटा मारते नजर आए लोग| VIDEO

Morena Viral News: मुरैना में एक कार्यक्रम में खाने के लिए मची लूट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किसी ने पत्तल में खुद पूरियां रखीं तो कोई पूरे हाथ भरकर रसगुल्ला उठाकर भागता नजर आया. कुछ लोग ऐसे भी रहे जो प्लेट में खाना लेकर भागते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुरैना में पूरी और रसगुल्ले के लिए मची भगदड़, प्लेट में झपटा मारते नजर आए लोग| VIDEO
X
( Image Source:  @statemirrornews )

Morena Viral News: सोशल मीडिया पर शादी समारोह और कार्यक्रमों के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग पूरी-सब्जी के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल सभी पूरी लेकर इधर-उधर भागते नजर दिखाई दे रहे हैं. कुछ तो रसगुल्ले पर आपस में भिड़ रहे हैं. यह घटना मध्य प्रदेश के मुरैना की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मुरैना में एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे पर पूरी के लिए गिर रहे हैं. खाने के लिए मची लूट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना अतिथि बनकर शामिल हुए थे.

खाने के लिए मची भगदड़

कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुरुषों के अलावा महिलाएं भी खाने की लूट में शामिल रहीं. किसी ने अपनी पत्तल में पूड़ियां रख लीं तो कोई पूरे हाथ भरकर रसगुल्ला उठाकर भागता नजर आया. बुफे सिस्टम में स्टॉल्स और नीचे छिपे रखे खाने पर लोग बुरी तरह टूट पड़े. जिसके हाथ में जितने पकवान आए, उतने उठाकर भागे.

एक-दूसरे की प्लेट पर मारा झपटा

खाने का कैंप लगा था वहां भारी भीड़ जमा हो गई. लोग एक-दूसरे पर प्लेट को झपटते नजर आए. इस भीड़ में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. किसी ने पत्तल में खुद पूरियां रखीं तो कोई पूरे हाथ भरकर रसगुल्ला उठाकर भागता नजर आया. कुछ लोग ऐसे भी रहे जो प्लेट में खाना लेकर भागते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रसगुल्ला मिलने पर खुश हुए लोग

भीड़ में बच्चे और बूढ़े सभी भागते नजर आ रहे हैं. जिसे रसगुल्ला मिल गया, उसका चेहरा खुशी से खिला नजर आ रहा है. कोई मुट्ठी भर रसगुल्ले लेकर निकलता नजर आ रहा है. जिसके हाथ में जितनी पूरियां आ गईं वह उतना ही लेकर भीड़ से बाहर निकलता नजर आ रहा है. इस वीडियो लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई लोगों की हरकत की निंदा कर रहा है. कुछ यूजर्स मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं.

India News
अगला लेख