राजगढ़ में हैवानियत का नंगा नाच! रस्सियों से बांधा, बेरहमी से पीटा, मां बोली - 'SP तक गई, इंसाफ नहीं मिला'
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में युवक के साथ अमानवीय मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक को गंजा कर रस्सियों से बांधा गया और बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित की मां का कहना है कि एसपी से शिकायत करने के बाद भी थाना पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है. थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो लाकर दो तो कार्रवाई करूंगा.
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यह मामला इंसानियत को झकझोर देने वाले हैं. यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि कानून के राज वाले प्रदेश की हकीकत बताई जा रही है, जहां एक युवक को गंजा कर, हाथ-पैर बांधकर, भीड़ के सामने पीटा गया. पीड़ित की मां का आरोप है कि वह न्याय की गुहार लेकर जिले के एसपी से मिली थीं. उन्होंने थाना पुलिस से संपर्क करने को कहा था. पुलिस से संपर्क करने के बाद भी थानाधिकारी इस मामले में एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में एक युवक को बांधकर, उसके साथ मारपीट की जा रही है और जबरदस्ती उसके बाल और दाढ़ी काटे जा रहे हैं. अमानवीय मारपीट की फुटेज की भयावह तस्वीर के बावजूद पीड़ित की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिससे उन्हें बिना किसी राहत के कई अधिकारियों के पास जाना पड़ा.
SP के कहने पर भी नहीं हुई FIR
यह घटना कथित तौर पर शनिवार यानी 17 जनवरी को हुई थी. घटना का वीडियो रविवार को उस समय वायरल हुई जब पीड़ित की मां न्याय की मांग करते हुए एसपी दफ्तर पहुंच गई. उनके अनुसार, एसपी कार्यालय के अधिकारियों ने उन्हें राजगढ़ पुलिस स्टेशन भेज दिया, जिसने अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए उन्हें ब्यावरा पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि ब्यावरा पुलिस स्टेशन में भी उनकी शिकायत औपचारिक रूप से दर्ज नहीं की गई.
काम से वापस नहीं लौटा
पीड़ित की मां का दावा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक उनका बेटा है, जो शुक्रवार को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था. वह वापस नहीं लौटा और परिवार को उसके ठिकाने के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी, जब तक कि एक परिचित ने उन्हें सोशल मीडिया पर घूम रहा वीडियो नहीं दिखाया.
वीडियो फुटेज में, कई लोग युवक को पकड़े हुए दिख रहे हैं, जबकि अन्य उसकी दाढ़ी खींच रहे हैं और कैंची से उसके बाल काट रहे हैं. उसके सिर पर खून दिख रहा है और कई दर्शक हस्तक्षेप करने के बजाय अपने मोबाइल फोन पर मारपीट की घटना को रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं. हमले के पीछे का मकसद साफ नहीं है.
दिहाड़ी मजदूर है बेटा
पीड़ित की मां ने बताया कि उनका परिवार लगभग दो दशकों से खिलचीपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रह रहा है. वह अपने तीन बेटों के साथ रहती है, जो सभी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ इतना क्रूर व्यवहार क्यों किया गया या ये लोग कौन हैं?" वह घटना के बाद से उसे खोजने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
पहले वीडियो दो, फिर करेंगे कार्रवाई
महिला के दावों के मुताबिक राजगढ़ थाना पुलिस के जवाबों ने इस मामले में भ्रम और बढ़ा दिया है. ब्यावरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि महिला अपने बेटे के लापता होने के संबंध में शिकायत लेकर उनके पास आई थी, लेकिन उसने मारपीट के वीडियो सबूत का जिक्र नहीं किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अगर वीडियो औपचारिक रूप से हमारे संज्ञान में लाया जाता है, तो हम जांच करेंगे और उसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे."
बता दें कि इस मामले में सोमवार तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी और पीड़ित का पता नहीं चल पाया था. सीनियर पुलिस अधिकारियों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. इस घटना से स्थानीय लोगों और मानवाधिकार समूहों में चिंता फैल गई है, जो तुरंत मामला दर्ज करने, हमलावरों की पहचान करने और पीड़ित की सुरक्षित बरामदगी की मांग कर रहे हैं.





