Begin typing your search...

Oyo में कौन सी पढ़ाई होती है? Girls Hotel के नीचे होटल का Viral Video देख सोशल में मचा हल्ला, यूजर्स बोले- बड़े तेजस्वी लोग हैं

OYO Hotel Girls Gstel viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें OYO होटल के ठीक ऊपर गर्ल्स हॉस्टल बना हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सामने आते ही यूजर्स हैरान रह गए और मजेदार कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने कहा- शिक्षा और दीक्षा दोनों एक साथ... वहीं, दूसरे ने कहा- गजब की पढ़ाई चल रही है. X पर शेयर किए गए इस क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे अजीब व्यवस्था, मजाकिया संयोग और ‘बिजनेस आइडिया’ तक बता रहे हैं.

Oyo में कौन सी पढ़ाई होती है? Girls Hotel के नीचे होटल का Viral Video देख सोशल में मचा हल्ला, यूजर्स बोले- बड़े तेजस्वी लोग हैं
X
( Image Source:  x.com/Jaibholenarz4 )

OYO Hotel Girls Hostel viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Oyo Hotel के ऊपर गर्ल्स हॉस्टल बना हुआ दिखाई देता है, जिससे लोगों का माथा ठनक गया है. वे पूछ रहे हैं- ओयो में कौन-सी पढ़ाई होती है.

काव्या सिंघानिया ( @Jaibholenarz4) नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को 19 जनवरी को X पर शेयर किया था, जिसे अब तक 4 लाख 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट का कैप्शन है- गौर से देखो, OYO में गजब पढ़ाई चल रही है.

यूजर्स बोले- अरे भाई, यह तो गजब हो गया

पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- अरे भाई, यह तो गजब हो गया. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- बड़े तेजस्वी लोग हैं. तीसरे शख्स ने लिखा- समझ नहीं आ रहा... जबकि चौथे यूजर ने कहा- Oyo की बढ़ाई ही सबसे बेस्ट पढ़ाई है.

'अच्छा कोलैब है'

एक अन्य यूजर ने कहा- अच्छा कोलैब है. दूसरे ने कहा- आज कल ऐसे केस बहुत देखे जा रहे हैं. वहीं, तीसरे ने कहा- सही व्यवस्था है... जबकि चौथे ने कहा- ओयो वाले का किराया बच रहा है. पांचवें ने लिखा- बिजनेस तो OYO वालों से सीखें.

अन्य कमेंट्स

  • आजकल सबसे बढ़िया पढ़ाई यही होती है
  • अश्लीलता की पाठशाला
  • ज्यादा ढूंढ़ना नहीं पड़ता होगा और समय की भी बचत हो जाएगी
  • मतलब यहां शिक्षा और दीक्षा दोनों साथ में ही दी जाती है
  • वैसे ये तो गलत है, Oyo और हॉस्टल साथ-साथ
Viral Videoवायरल
अगला लेख