Begin typing your search...

अंधविश्वास या हत्या! भोपाल में मिली शख्स की सिर कटी लाश, बलि के शक में दहशत में गांव

Bhopal News: चंदेरा थाना क्षेत्र स्थित विजयपुर गांव में सिर कटा मृत व्यक्ति का शव मिला. पूरे गांव में सनसनी फैल गई और सभी डर के कांपने लगे. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा (32) के रूप में हुई है.

अंधविश्वास या हत्या! भोपाल में मिली शख्स की सिर कटी लाश, बलि के शक में दहशत में गांव
X
( Image Source:  canava )

Bhopal News: देश भर में आज भी कई ऐसी जगह है, जहां तंत्र-मंत्र, अंधविश्वास और बलि देने जैसी क्रियाएं आज भी की जाती हैं. इनमें बलि देने के मामले तो बड़ी संख्या में होते हैं. अब मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.

जिले में एक जिंदा इंसान की बलि देने का दावा किया जा रहा है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस को एक सिर और कटा हुआ धड़ मिला है. वहीं पर नारियल, नींबू और नमकीन रखा हुआ था. इन सबको देखकर लोग कर रहे हैं कि ये नरबलि का दी गई है.

क्या है मामला?

रविवार 6 जुलाई को चंदेरा थाना क्षेत्र स्थित विजयपुर गांव में सिर कटा मृत व्यक्ति का शव मिला. पूरे गांव में सनसनी फैल गई और सभी डर के कांपने लगे. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा (32) के रूप में हुई है. जो कि सतगुंवा गांव का निवासी था. वह अपने खेत में बने हुए मकान में रहता था. उसके घर से थोड़ी दूर उसका कटा सिर और धड़ मिला है.

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले पर ASP सिताराम ने बताया कि विजयपुर गांव में अखिलेश कुशवाहा का सिर कटा धड़ हमें मिला है. शव के पास नारियल, नींबू और नमकीन भी मिला. हम कई एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. शुरुआती घटना को देखते हुए लग रहा है कि ये नरबलि का मामला है. हम पूरी जांच के बाद ही मौत की असली वजह बताएंगे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिखी कार स्कूल

भोपाल से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जगह कार और स्कूटी दौड़ती दिखाई दीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने पर पुलिस ने एक्शन लिया है और दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. कार-स्कूटी को देखकर सभी यात्री चौक गए वह सोचने लगे क्या अब ट्रेन की जगह से इनकी ट्रांसपोर्ट सर्विस मिला करेगी.

वीडियो के सामने आने के बाद सीनियर डिविशनल सिक्योरिटी कमिश्नर प्रशांत यादव ने जांच के आदेश दिए. इसके बाद दो लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया. पहली घटना में सिल्वर कार प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर यात्रियों के बीच से गुजरती नजर आई. फिर एक स्कूटी प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर दौड़ती नजर आई.

crimeMP news
अगला लेख