Begin typing your search...

भक्तों को सब्जी की जगह परोसा मटन, खंडवा में नाम बदलकर जावेद चला रहा ढाबा, आस्था से खिलवाड़ का घिनौना सच

Khandwa News: खंडवा के पंधाना क्षेत्र दादाजी धूनीवाले के निशान लेकर आ रहे श्रद्धालुओं को ढाबे में सब्जी की जगह मटन परोसा गया. जावेद नाम का शख्स राजवीर ढाबे के नाम से ढाबा चला रहा था. पुलिस ने जावेद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

भक्तों को सब्जी की जगह परोसा मटन, खंडवा में नाम बदलकर जावेद चला रहा ढाबा, आस्था से खिलवाड़ का घिनौना सच
X
( Image Source:  canava )

Khandwa News: मध्य प्रदेश में हिंदूओं की आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. ढाबे में खाना खाने गए भक्तों को सब्जी की जगह थाली में मटन परोसा गया. इस घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल खंडवा के पंधाना क्षेत्र दादाजी धूनीवाले के निशान लेकर आ रहे श्रद्धालुओं के साथ ये अमानवीय हरकत की गई.

जानकारी के अनुसार, सभी भक्त एक ढाबे पर गए और खाने का ऑर्डर दिया. वहां उन्हें सेव टमाटर की सब्जी की जगह मटन दे दिया. जैसे ही मामले का खुलासा हुआ हिंदू जागरण मंच से जमकर विरोध शुरू हो गया. इसके बाद लड़ाई शुरू हो गई और पुलिस मौके पर पहुंची.

क्या है मामला?

पुलिस की जांच में पता चला कि जावेद नाम का शख्स राजवीर ढाबे के नाम से ढाबा चला रहा था. गुरु पूर्णिमा के मौके पर खंडवा की अति प्राचीन दादाजी धूनी वाले मंदिर में देश भर से भक्त आते हैं. लोगों में इस मंदिर को लेकर बहुत आस्था है, जिससे हजारों की संख्या में भीड़ पहुंचती है.

खाने में निकली हड्डी

रविवार की दोपहर को पंधाना क्षेत्र से खंडवा आ रहे श्रद्धालु एक जगह खाना खाने रुके. ढाबे के स्टाफ ने श्रद्धालुओं को मटन परोस दिया जबकि उन्होंने सब्जी लाने को कहा था. श्रद्धालुओं ने जैसे ही खाना शुरू किया तब इसमें हड्डी के टुकड़े और चर्बी निकलना शुरू कर दिया.

इसके बाद ढाबे के संचालक यानी जावेद को बुलाया गया. जब उसे हड्डी दिखाई तो उसने कहा, दूसरी थाली लगा देता हूं, आप लोग हंगामा न करें. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. पुलिस ने जावेद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि मुस्लिम होकर वह हिंदू नाम से ढाबा क्यों चला रहा था.

एक ही बर्तन का इस्तेमाल

खाने में हड्डी मिलने के बाद श्रद्धालुओं ने हिंदू जागरण मंच को इसकी जानकारी दी. कार्यकर्ताओं ने ढाबे की किचन में जाकर देखा तो दंग रह गए. यहां एक ही बर्तन में नॉनवेज और वेज दोनों रखा हुआ था. उन्होंने खंडवा एसपी को जानकारी दी और जावेद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

जावेद ने बताया कि वह अक्सर एक ही तेल और एक ही बर्तन में वेज-नॉनवेज खाना बनाया करते हैं. जिला प्रशासन ने ढाबे को सिल कर दिया है. अब सोमवार यानी आज जावेद को खंडवा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

MP news
अगला लेख