'मेरे वोट का उठाया फायदा', Maiya Samman Yojana का पैसा न मिलने पर महिलाओं ने सुनाई आपबीती
दरअसल जयनगर में मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी तकनीकी समस्या के समाधान को लेकर ट्रेनिंग कैंप को स्थगित कर दिया गया. इस बात की खबर ज्यादातर इलाकों में नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते मगंलवार को भारी संख्या में महिलाएं ऑफिस पहुंच गई थीं.

झारखंड की मंईयां सम्मान योजना के तहत सरकार ने घोषणा की थी कि वह हर महीने महिलाओं के खाते में पैसे डालेगी. इस योजना में महिलाओं को 2500 रुपये देने का एलान किया गया था.
अब इस बीच हजारीबाग जिले के टाटीझरिया ब्लॉक एरिया में महिलाओं को तीन महीने से एक रुपये भी नहीं मिला है. तीन महीने के हिसाब से यह राशि 7500 रुपये बनती है. अब इसके कारण लोगों में सरकार के लिए गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस मामले में कई महिलाओं ने आपबीती सुनाई है.
सैकड़ों महिलाएं पहुंच रहीं ऑफिस
रोजाना करीब 100 से ज्यादा महिलाएं ब्लॉक ऑफिस जा रही हैं, ताकि वह इस देरी का कारण जान सके. इतना ही नहीं, इनमें से कुछ महिलाएं अपने दूध पीने वाले बच्चों को लेकर ऑफिस के चक्कर काट रही हैं, जबकि इस एरिया में यातायात से जुड़ी परेशानी है, लेकिन अधिकारी उन्हें कोई समाधान बताने में सक्षम नहीं हैं. इसके अलावा, बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए भी बैंकों में महिलाओं के लंबी कतार लगी हुई है.
वोट का लालच देकर उठाया फायदा
मंगलवार को (25 मार्च) सैकड़ों की संख्या में महिलाएं टाटीझरिया ब्लॉक हेडक्वार्टर पहुंची. इनमें से कई महिलाओं ने ऑफिस पहुंचने के लिए करीब 10-15 किमी का सफर पैदल तय किया. यहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि उनका वोट बैंक के लिए लालच देकर इस्तेमाल किया गया और अब सरकार ने बीच धारा में लाकर छोड़ दिया है. इसके आगे महिलाओं ने कहा कि सरकार उनके साथ गलत कर रही है. आने वाले समय में इस योजना से वंचित महिलाएं सरकार को कड़ा जवाब देंगी.
ट्रेनिंग कैंप किया गया स्थगित
दरअसल जयनगर में मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी तकनीकी समस्या के समाधान को लेकर ट्रेनिंग कैंप को स्थगित कर दिया गया. इस बात की खबर ज्यादातर इलाकों में नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते मगंलवार को भारी संख्या में महिलाएं ऑफिस पहुंच गई थीं. जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वह काफी परेशान और नाराज हुईं.