सारंडा जंगल विस्फोट में शहीद हुए जवान सुनील कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
जवान की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल जी की इलाज के दौरान निधन की दुखद खबर मिली है.

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में शनिवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई और एक जवान घायल हो गया. यह विस्फोट छोटानागरा पुलिस थाने के अंतर्गत मारंगपोंगा जंगल में दोपहर करीब 2.20 बजे हुआ.
सीआरपीएफ की 193 बटालियन के एसआई सुनील कुमार मंडल (54) और हेड कांस्टेबल पार्थ प्रतिम (47) घायल हो गए. सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए रांची ले जाया गया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मंडल ने रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान सुनील कुमार ने दम तोड़ दिया.
सारंडा जंगल में सक्रिय हैं शीर्ष नेता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू अनल, असीम मंडल और अजय महतो सारंडा जंगल में सक्रिय हैं. उसके साथ सागेन अंगारिया, अश्विन, पिंटू लोहारा, चंदन लोहारा, अमित हांसदा उर्फ उपटन, जयकांत और रापा मुंडा भी विध्वंसक गतिविधियों के लिए घूम रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि
जवान की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल जी की इलाज के दौरान निधन की दुखद खबर मिली है. मरांग बुरु वीर शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे. ब्लास्ट में घायल एक अन्य जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.' उन्होंने रांची में धुर्वा स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल जी को श्रद्धांजलि दी.