सिरफिरा आशिक बना थानेदार! लड़की को जबरन घर से उठाया, फिर हाथ से छूटी थानेदारी
धनबाद पुलिस की छवि अब धूमिल होती जा रही है, क्योंकि हाल ही में घनुडीह के थाना प्रभारी ने अपनी वर्दी का जोर दिखाकर रात के दौरान बिना महिला पुलिस के एक युवती के घर में जबरदस्ती घुस गया. इस मामले पर धनबाद के एसएसपी ने तुरंत एक्शन लिया.

एक तरफा प्यार इंसान को किसी भी हद से गुजरने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही कुछ धनबाद के थानेदार साहब के साथ हुआ है. दरअसल घनुडीह के पुलिस स्टेशन इंचार्ज सोनू कुमार एक तरफा प्यार में पड़ गए. जहां इसके कारण वह अपने एरिया से करीब 10 किमी दूर रात के दौरान महिला के घर में घुस गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोनू के खिलाफ एक्शन लिया गया.
दरअसल सोनू कुमार विनोद नगर के रहने वाली महिला के घर गए और सभी लोगों को जबरदस्ती पकड़कर थाना ले गए. वीडियो में बेटी का मां का कहना है कि थानेदार उनकी बेटी से शादी करना चाहता है, लेकिन जब उसने मना कर दिया, तो वह इस बात को सहन नहीं कर पाया और फिर वह घर में जबरन घुस आया.
महिला को आई चोट
जबरन थाने ले जाने के दौरान जब महिला ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो इस दौरान उसकी चूड़ियां टूट गई. इतना ही नहीं, उसके हाथ में खरोंच भी आई है. इस मामले में बताया जा रहा है कि सोनू कुमार की पोस्टिंग पहले धनबाद में थी. इस दौरान ही उसकी नजर लड़की पर पड़ी और वह पहली नजर में फिदा हो गया. जब यह बात उसने लड़की को बताई, तो वह राजी नहीं थी. इसके बाद साल 2024 के दिसंबर महीने में सोनू का तबादला घनुडीह में हुआ.
छूट गई नौकरी
इस बारे में पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज की. यह मामला धनबाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दन के हाथों आया, जिन्होंने तुरंत एक्शन लिया. सोनू कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. थानेदारी के बदले उन्हें दूसरी जिम्मेदारी सौंपी गई है. जहां उन्हें हरिहरपुर थाना का जेएसआई बना दिया गया.