आत्महत्या या हत्या! झारखंड में एक ही घर से मिला परिवार के चार लोगों का शव
Giridih Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार की सुबह एक घर से 4 लोगों के शव बरामद हुए. मृतकों पर पिता समेत तीन बच्चे शामिल हैं. यह एक मुस्लिम परिवार था और जब सुबह वह सहरी के लिए नहीं उठे तो पड़ोसियों को शक हुआ. पड़ोसी ने घर में जाकर देखा तो खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसे देखकर सब डर से कांप उठे.

Giridih Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक घर से रविवार की सुबह चार लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. यह खबर इलाके में फैल गई और भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. मरने वालों में तीन बच्चे और एक 36 साल का आदमी शामिल है. कुछ लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर लग रहा है.
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को घर से बाहर निकालते समय लगा कि पिता ने पहले तीन बच्चों फांसी लगाई और फिर खुद सुसाइड कर लिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का बयान
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि गिरिडीह के एक गांव का निवासी सनाउल अंसारी राजमिस्त्री का काम करता था. शनिवार को उसकी पत्नी अपने मायके गई थी और तीनों बच्चों को घर पर ही छोड़कर गई थी. पत्नी के बाद आदमी ने अपने बच्चों को मारा फिर खुद अपनी जान दे दी. अब पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. जिले के एसपी बिमल कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि शख्स ने शनिवार को पत्नी के मायके जाने के बाद बच्चों को पहले फांसी के फंदे से लटकाकर मारा होगा. इसके बाद खुद फांसी लगाई.
गांव में पसरा मातम
इस घटना से पूरा गांव सदमे में है. हर कोई सोच में पड़ा है कि आखिर एक पिता अपने बच्चों को कैसे मार सकता है. मृतकों में सनाउल अंसारी (36), आफरीन परवीन (12), जेबा नाज (8) और सफाउल (6) के रूप में पहचान हुई है. बता दें कि सनाउल अंसारी राजमिस्त्री के साथ किराने की दुकान भी चलाया था. घटना की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी साजिया परवीन वापस घर आई. पुलिस से घर के मौजूद सभी फिंगरप्रिंट सबूत के तौर पर ले लिए हैं.
पड़ोसियों को हुआ शक
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 2-3 बजे का यह मामला है. सहरी के लिए जब परिवार नहीं उठा तो पड़ोसियों को शक हुआ. क्योंकि घर में कोई हलचल नहीं दिख रही थी. जब आस के लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो किसी की आवाज नहीं आई. इसके बाद पड़ोसी घर में घुसे तो देखा सनाउल को फंदे से लटका हुआ है और तीन बच्चों के शव पास में पड़े थे.