झारखंड में बढ़ा गैंगवार का खतरा! अमन साहू की हत्या के बाद लॉरेंस के भाई की एंट्री, अब किससे लेगा बदला?
झारखंड के पलामू में एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमन साहू को लेकर अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर बदला लेने की धमकी दी है. अनमोल ने लिखा कि वे अपने भाई की लड़ाई जारी रखेंगे. अमन साहू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन था और वह रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन जैसे अपराधों में शामिल था. पुलिस हाई अलर्ट पर है.

झारखंड के पलामू में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को लेकर अब गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट कर अमन साहू की मौत का बदला लेने की बात कही है. अनमोल खुद कई मामलों में वांटेड है और भारत से बाहर रहकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है.
अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अमन साहू उसका 'भाई' था और वह उसकी लड़ाई जारी रखेगा. उसने लिखा, "जो हुआ बहुत गलत हुआ है, जल्द ही सबका हिसाब होगा." पोस्ट के अंत में उसने 'जय बलकारी' और ‘लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप’ लिखकर अपने इरादों को जाहिर किया है. इससे पुलिस की चिंता और बढ़ गई है क्योंकि इससे संभावित गैंगवार के संकेत मिल रहे हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, अमन साहू का सीधा कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था. वह लॉरेंस के लिए गुर्गे सप्लाई करता था और बदले में उसे हाईटेक हथियार मिलते थे. रायपुर के तेलीबांधा इलाके में बिल्डर के ऑफिस पर हुई फायरिंग में भी अमन के गैंग का नाम सामने आया था. अब लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, अमन साहू की मौत का बदला लेने की बात कह रहा है, जिससे कानून व्यवस्था के लिए नया खतरा खड़ा हो सकता है.
पुलिस अलर्ट पर, जांच जारी
अनमोल बिश्नोई की धमकी के बाद झारखंड और छत्तीसगढ़ पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकियां देना अपराधियों की पुरानी रणनीति रही है. इसके बावजूद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अमन साहू के संपर्क में रहे लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस इस मामले में कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है ताकि किसी भी तरह की गैंगवार को रोका जा सके.
एनकाउंटर में मारा गया था अमन साहू
अमन साहू झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर था, जिसे पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हाल ही में एनकाउंटर में ढेर कर दिया. पुलिस के अनुसार, अमन को रांची से रायपुर जेल ले जाया जा रहा था, जब उसने पुलिसकर्मी से इंसास राइफल छीनकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान उसने फायरिंग भी की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में STF ने उसे मौके पर ही मार गिराया.
नक्सली से बना गैंगस्टर
अमन साहू झारखंड के मतबे गांव का रहने वाला था. शुरुआत में वह एक हार्डकोर नक्सली था, लेकिन 2013 में उसने अपना गैंग बना लिया और अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. उसपर हत्या, रंगदारी और एक्सटॉर्शन जैसे 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे. छत्तीसगढ़ के रायपुर में हाल ही में हुए गोलीकांड के बाद पुलिस ने उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया था.