अचानक लगी आग और सब स्वाहा... राजकोट की सोसायटी में हुए हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत
गुजरात के राजकोट की असलांटिन्स बिल्डिंग में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य फंसे हुए हैं. फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. प्रशासन ने पूरे इलाके को खाली कराया है.

गुजरात के राजकोट में स्थित एक हाई-प्रोफाइल सोसायटी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. 150 फुट रिंग रोड पर स्थित असलांटिन्स बिल्डिंग की छठी और सातवीं मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया. इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग अब भी इमारत में फंसे हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया.
आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया, जिससे इमारत में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग की टीम ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग पर काबू पाने के लिए छह से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर तैनात की गईं. हालांकि, तीन लोगों की इस दुर्घटना में जान चली गई, जबकि सात से अधिक लोग अब भी अंदर फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
आग लगने का नहीं चला पता
आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में इसे बिजली के शॉर्ट सर्किट से जोड़कर देखा जा रहा है. बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों को इस आग से भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है और आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों को भी बाहर निकाल दिया गया है. मौके पर एंबुलेंस तैनात कर दी गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा और आग के असली कारणों की जांच की जाएगी.
एसपी ने क्या कहा?
राजकोट के एसपी बीजे चौधरी ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को निकाल लिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.