Begin typing your search...

झारखंड में तालिबानी सजा! जूते की माला पहनाकर महिला और उसकी बेटी को घुमाया

बोकारो में एक महिला और उसकी बेटी के गले में जूते की माला पहनाकर और मुंह और गले पर कालिख पोतकर घुमाया गया. रविवार को 10-12 लोग महिला के घर में जबरदस्ती घुस आए. फिर उसके, उसकी बेटी और सास के साथ मारपीट की. इसके बाद अपराधियों ने दोनों को घसीटकर सड़कों पर ले गए और उन्हें जूतों की माला पहनाई.

झारखंड में तालिबानी सजा! जूते की माला पहनाकर महिला और उसकी बेटी को घुमाया
X

Bokaro News: झारखंड के बोकारो से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला और उसकी बेटी के गले में जूते की माला पहनाकर और मुंह और गले पर कालिख पोतकर घुमाया गया. इस घटना से मानवता को शर्मसार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपनी नाबालिग बेटी को लेकर एक महीने पहले भाग गई थीं.

बोकारो निवासी महिला अपने घर वालों से मेला देखने जाने का बोलकर निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं आई. वह अपने साथ अपनी बेटी को भी लेकर गई थी. अब दोनों वापस घर लौटे तो गांव वालों ने उन्हें तालिबानी सजा दी. रविवार शाम को गोमिया थाना क्षेत्र में दोनों को जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया.

घर में घुस गए लोग

जानकारी के अनुसार रविवार को 10-12 लोग महिला के घर में जबरदस्ती घुस आए. फिर उसके, उसकी बेटी और सास के साथ मारपीट की. इसके बाद अपराधियों ने दोनों को घसीटकर सड़कों पर ले गए और उन्हें जूतों की माला पहनाई. पीड़ितों ने दावा किया कि जब आसपास के उपस्थित लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया और गाली-गलौज की गई.

इस बारे में बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच में पता चला कि यह मामला पुराने मामले में बदला लेने से जुड़ा है. लोगों के बोलने के बाद बदमाश वहां से भाग निकलें. एसपी ने कहा हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

पिछले महीने भाग गई थी महिला

पीड़िता के पड़ोसियों ने बताया कि महिला एक महीने पहले घर वालों से बोलकर निकली थी कि वह मेले में जा रही है. मेले का बहाना करके वो भाग गई. वह कॉलोनी की दूसरी नाबालिग छात्रा को घर से भगा ले गए थे. जिसके बाद बच्ची के परिजन ने छानबीन की और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दूसरी बच्ची को बेरमो से बरामद कर किया.

क्यों दी ऐसी सजा?

कॉलोनी की महिलाओं ने कहा कि जब आरोपी महिला और उसकी बेटी अपने घर वापस आए तो, हमने दोनों मां-बेटी को सामाजिक तौर पर सजा देने का फैसला किया. इसके बाद हमने उन्हें जूते की माला पहनाई और मुंह काला कर कॉलोनी में घुमाया. महिलाओं ने कहा कि ये इसलिए किया गया कि भविष्य में कोई भी ऐसा काम न करे.

अगला लेख