Begin typing your search...

डांस पे चांस मार ले... गाने पर चोरों का डांस! रांची में मिठाई की दुकान में लूटपाट का अजीबोगरीब मामला | VIDEO

Ranchi Viral Video: रांची की भोला मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट में चोरी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने मिठाई खाई, कोल्ड ड्रिंक पी और बॉलवुड गाने पर डांस करते फरार हो गए. इस दौरान कई कीमती सामान और 80 हजार रुपये लेकर गायब हो गए. यह पूरी घटना सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई. अब आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डांस पे चांस मार ले... गाने पर चोरों का डांस! रांची में मिठाई की दुकान में लूटपाट का अजीबोगरीब मामला | VIDEO
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 May 2025 3:37 PM IST

Ranchi Viral Video: देश भर में चोरी-लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले चोर, सोने-चांदी के जेवर, महंगी गाड़ियां और मोबाइल फोन चुराते थे. लेकिन अब तो बात खाने-पीने के सामान तक पहुंच गई है. झारखंड में मिठाई चोरी करने का मामला सामने आया है. दरअसल रांची की भोला मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट में 17 मई की रात चोरी की घटना घटी.

मिठाई की दुकान में चोरी की घटना से सभी हैरान हो गए हैं. सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई, जिसमें चोर मिठाइयां खाते, कोल्ड ड्रिंक पीते और खुशी-खुशी नाचते-गाते भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चोरों का किसी का डर नहीं वो तो अपनी मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं.

चोरों का डांस करते वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के गाने 'डांस पे चांस मार ले...' थिरकते नजर आए. इस मामले पर इंडिया टूडे को दुकान के मालिक पंकज गुप्ता ने बताया, उन्होंने चोरी करते हुए डांस किया, जैसे कोई सेलिब्रेशन चल रहा हो. मिठाइयां खाईं, ठंडा पिया और कई मिठाईयों को पैक कर साथ ले गए.

दूसरे ने बताया चोरों ने जितनी मिठाइयां खाईं, उससे कहीं ज्यादा नुकसान दुकान को पहुंचाया. उन्होंने बताया कि चोर करीब 80,000 रुपये नकद समेत कई अन्य कीमती सामान भी लेकर फरार हो गए.

चोरी की तलाश में जुटी पुलिस

अशोक गुप्ता ने कहा, उन्होंने बहुत सी मिठाइयां पैक कर ले लीं, लेकिन असली नुकसान नकदी और बाकी सामान के चोरी हो जाने से हुआ. मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. इसमें चोरी की वारदात में स्थानीय लोगों समेत अन्य के शामिल होने की जानकारी मिली है.

डॉक्टर के घर में 20 लाख की चोरी

इससे पहले रांची के इटली रोड स्थित एलएन मिश्रा कॉलोनी डेंटल डॉ. सौरभ मल्लिक के घर में 20 लाख की चोरी हो गई थी. अपराधियों ने घर का ताला तोड़ इस घटना तो अंजाम दिया था. डॉक्टर के घर से सोना, चांदी, हीरा और 1 लाख रुपये कैश मिलाकर कुल 21 लाख रुपये चोर लेकर फरार हो गए.

Jharkhand NewsViral Video
अगला लेख