Begin typing your search...

कचरा फेंकने को लेकर झगड़ा, दुमका में एक आदमी ने काट दिया पड़ोसन का सिर

दुमका में रागिनी और पड़ोसी विमला के बीच अक्सर पीसीसी सड़क पर पानी और कचरा फेंकने को लेकर झगड़ा होता था. बुधवार को गुस्से में आकर रागिनी के पति ने तलवार से विमला का सिर धड़ से अलग कर दिया. फूलचंद ने बीती शाम करीब 7 बजे विमला की हत्या कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने पिता और भाई के साथ पहुंचा और गुस्से में तलवार निकाली और विमला पर वार कर दिया.

कचरा फेंकने को लेकर झगड़ा, दुमका में एक आदमी ने काट दिया पड़ोसन का सिर
X
( Image Source:  canava )

Dumka Crime News: कहते हैं पड़ोसी पहला सगा होता है. कोई भी मुसीबत आए परिवार बाद में, पहले पड़ोसी ही काम आते हैं. लेकिन झारखंड में दो पड़ोसी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए. दुमका जिले में कूड़े को लेकर मामूली विवाद में एक आदमी ने एक महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है.

दुमका के कब्रिस्तान रोड स्थित केवटपारा का यह मामला है. आरोपी फूलचंद साह की पत्नी रागिनी और पड़ोसी विमला के बीच अक्सर पीसीसी सड़क पर पानी और कचरा फेंकने को लेकर झगड़ा होता था. बुधवार की शाम दोनों महिलाओं के बीच फिर लड़ाई हुई, इतने में रागिनी के पति ने तलवार से विमला का सिल काट दिया. इतना ही नहीं बचाव करने गए महिला के पति मनोज सिंह पर भी हमला किया.

कचरे फेंकने पर किया मर्डर

विमला और मृतक रागिनी का झगड़ा रोज की कहानी हो गया था. फूलचंद ने बीती शाम करीब 7 बजे विमला की हत्या कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने पिता और भाई के साथ पहुंचा और गुस्से में तलवार निकाली और विमला पर वार कर दिया. एक ही वार में उसका सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं मनोज बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद फूलचंद भाग गया और दुमका पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक विमला के पति मनोज सिंह ने कहा, मेरी पत्नी और रागिनी के बीच अक्सर होने वाले झगड़े को होता था. आरोपी का परिवार हमेशा रागिनी का सपोर्ट करता था. वहीं विमला की बेटी जो मौके पर मौजूद थी. उसने बताया कि वह खतरे से बचने के लिए घर के अंदर छिप गई थी. कभी नहीं सोचा था कि इतना छोटा-सा विवाद इतना भयानक घटना में बदल जाएगा.

गुस्से में जनता

इस घटना के बाद मोहल्ले वाले गुस्से में है. उन्होंने आरोपी फूलचंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही रागिनी पर भी एक्शन लेने की कहा. पुलिस ने स्थानीय से शांति बनाए रखने की अपील की है. दुमका के एसडीपीओ ई. डुंगडुंग ने कहा, हम जांच कर रहे थे आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. आप भरोसा रखिए और शांति बनाए रखें.

crime
अगला लेख