सुबह-सुबह NTPC का DGM जा रहा था दफ्तर, अज्ञात बदमाशों ने मार दी गोली
झारखंड के हजारीबाग में NTPC डीजीएम ऑफिसर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह वारदात आज सुबह को अंजाम दी गई, जहां ऑफिसर के पीठ पर गोली मारी गई, जिससे उनकी तुरंत मौके पर मौत हो गई.

झारखंड में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के ऑफिसर कुमार गौरव की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी में मौजूद ऑफिसर में काम कर रहे थे.
8 मार्च की सुबह जब वह अपने ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जो उनकी पीठ पर लगी. घटना के तुरंत बाद कुमार गौरव को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया.
पुलिस कर रही छानबीन
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां इस मामले में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. वहीं, पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है.
लोगों में डर का माहौल
फिलहाल कुमार गौरव की लाश हजारीबाग के अस्पताल में ही है. इस घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब किसी एनटीपीसी के अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई बार ऑफिसर की मौत भी हो चुकी है.
एनटीपीसी कर्मचारियों में गुस्सा
इस वारदात के बाद एनटीपीसी कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो गया है. कर्मचारी इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यह मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.