Begin typing your search...

बकरा काटने वाले चाकू से दोस्‍त को काट डाला, झाड़ियों में मिला शव; केवल दो रुपये की थी लड़ाई

झारखंड के एक गांव कपाली से दर्दनाक हत्या की जानकारी सामने आई है. महज 2 रुपये के लिए दो दोस्तों में लड़ाई हुई जिसके बाद एक ने धारदार हथियार से कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार डाला. हालांकि पुलिस को हत्या की सूचना दे दी गई है. जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही है. लेकिन ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बकरा काटने वाले चाकू से दोस्‍त को काट डाला, झाड़ियों में मिला शव; केवल दो रुपये की थी लड़ाई
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 7 March 2025 11:24 AM

झारखंड के जमशेदपुर से हत्या का एक मामला सामने आया है. जिसने गांव वासियों को गुस्से में डाल दिया. इस कारण ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासित किया कि जल्द ही कार्रवाई के बाद जाम हटवा लिया जाने वाला है. हत्या की घटना झारखंड के कपाली में कमारगोड़ा ग्वाला बस्ती की बताई जा रही है. यहां रहने वाली 20 वर्षीय शिवम कुमार की हत्या हुई.

हत्या का कारण जानकर ग्रामीण दंग

बताया गया कि महज 2 रुपये के लिए शिवम की गला काटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या में बड़े धारदार चाकू से काटकर उसकी हत्या की गई. वहीं हत्या के बाद मृतक का शवर कमारगोड़ा के पास झाड़ी में फेंक दिया गया. जब शव मिला तो ग्रामीण में गुस्सा पैदा हुआ. इस कारण उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर सोनारी-डोबी कांदरबेड़ा लिंक रोड को जाम कर दिया. करीब चार घंटों के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

धारदार हथियार से कई बार किए वार

झाड़ियों के पास से बरामद हुए शव से पुलिस को कई जगहों पर वार के निशान मिले हैं. हालांकि जब ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो अधिकारियो ने जांच पड़ताल कर सोनारी पुलिस से संपर्क किया और शिवम के लापता होने की जानकारी जुटाई. इसके बाद शव की पहचान की गई और परिजनों को इसकी सूचना दी गई. पुलिस को शव के पास से कुछ कागज मिले जिसमें मृतक की पहचान थी.

ग्रामीणों समेत परिजनों ने की मांग

उधर शिवम की हत्या पर ग्रामीणों ने उसके परिजनों के साथ मिलकर दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. बताया गया कि लोगो ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध जताया. रास्ते से गुजरने वाले अन्य वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया. साथ ही सड़क पर शव को रख दिया. ताकी पुलिस तक जल्द से जल्द ये बात पहुंच सके.

वहीं ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि मृतक शिवम अपने दोस्त राहुल के साथ गया था. उसके बाद से ही घर नहीं लौटकर आया था. जब सख्ती से राहुल से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि शिवम रास्ते से ही अपने घर को लौट गया था. ग्रामीणों को राहुल पर इसलिए भी शक है क्योंकि उसने अपने दोस्तों से कहा था कि देखना कि शिवम की लाश कपाली में मिलेगी. इस जानकारी के साथ पुलिस राहुल से भी पूछताछ कर रही है.

Jharkhand News
अगला लेख