अंधविश्वास या परंपरा! झारखंड में 11 महीने की बच्ची का कुत्ते से विवाह, बाराती बन डीजे पर थिरके गांव वाले
Jharkhand News: झारखंड के सिंहाभूम जिले स्थित चिमीसाई गांव एक आदिवासी परिवार ने अपनी 11 महीने की बच्ची की शादी कुत्ते से करा दी. समुदाय ने इस शादी को परंपरा बताया. बच्ची के दांत के ऊपर दांत आ गया था. इसलिए इसके कुकुर दांत कहा जाता है. ऐसे में कुत्ते से शादी करा दी जाए तो बला टल जाती है.

Jharkhand Viral News: सोशल मीडिया पर शादी के बहुत से वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें अलग-अलग परंपराएं और रीति-रिवाज निभाते लोगों को देखा जा रहा है. अब झारखंड से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, यहां पर एक 11 महीने की बच्ची की शादी कुत्ते से करवाई गई. खबर सामने आने के बाद ऐसा खुलासा हुआ, जिससे सब दंग रह गए.
प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में मासूम का दूल्हा कुत्ते को बनाया गया. इस अनोखी शादी में गाने-बाजे के साथ बारात निकाली गई और भोज भी आयोजन किया गया. गांव के लोग खुशी में झूमकर कर नाच रहे हैं और महिलाएं ढोलक पर कमर मटकाती नजर आ रही हैं. यह मामला सिंहाभूम जिले के चिमीसाई गांव का बताया जा रहा है.
कुत्ते से बच्ची की शादी
झारखंड में बहुत से आदिवासी जनजाति रहती हैं. उनमें से ही एक जनजाति में इस तरह की शादी कराने की परंपरा रहा है. कहा जाता है कि किसी के दांत के ऊपर दांत निकल आए तो यह अशुभ होता है. दुल्हन बनी बच्ची के साथ भी ऐसा ही हुआ था. 11 महीने की बच्ची के दांत निकलने शुरू हो गए थे, लेकिन एक दांत के ऊपर दूसरा दांत निकलने लगा, जिसे कुकुर दांत कहा जाता है. इस अशुभ घटना को टालने के लिए उसकी शादी कुत्ते से करानी की परंपरा है. इसलिए गांव वालों से बच्ची की शादी कुत्ते से कराई.
क्या है मान्यता?
रिपोर्ट में बताया गया कि इस तरह की शादी मागे परब एक पर्व के समय कराई जाती है. जनजातियों का मागे परब चल रहा है. शुक्रवार को बच्ची और कुत्ते की शादी हुई. शादी में कुत्ते को धोती पहनाई जाती है और बच्ची को साड़ी पहनाई जाती है. दोनों को पूजा में बैठाया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि शादी में एक चूजे की बलि भी दी गई.
चार साल की बच्ची से रेप
झारखंड में चार साल की बच्ची से रेप की दर्दनाक घटना सामने आई है. राजधानी रांची में बच्ची के साथ हैवानियत की गई फिर मां ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शनिवार की बच्ची की मां काम में बिजी थी और वह बाहर खेल रही थी. पड़ोस में रहने वाला युवक उसे बहला कर ले गया और उसका रेप किया. बच्ची रोते हुए घर पहुंची तब मां ने शोर मचाना शुरू किया तब तक आरोपी भाग चुका था.