हजारीबाग हिंसा पर क्या बोले JMM मंत्री इरफान अंसारी? भड़क उठी भाजपा कहा- न धर्म न जाति पूछते हैं
झारखंड के हजारीबाग में शिवरात्रि पर हिंसा हुई थी. इस हिंसा पर कई लोग घायल हुए. पुलिस ने किसी तरह मामला सुलझाया. वहीं इसे लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. JMM सरकार के मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर घमासान मचा है. भाजपा की ओर नेता ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि संविधान की शपथ लेकर ऐसी बातें करते हैं.

शिवरात्रि के दिन झारखंड के हजारीबाग में हिंसा हुई थी. इस हिंसा ने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है. झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने हिंसा पर बयान जारी किया. लेकिन यह बयान भाजपा को रास नहीं आया और एक-एक कर आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया. जिस मामले को लेकर सियासत गरमाई वो आखिर है क्या? आइए जानते हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय के बीच बहस हुई थी. यह बहस इतनी बढ़ गई कि भीड़ में मौजूद लोग गुस्से में आ गए. इसी गुस्से में आकर मौके पर मौजूद दुकानों को आग के हवाले कर डाला. बताया गया कि घटना के कारण 20 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया. जानकारी के अनुसार यह झंडा स्कूल के गेट पर लगाया जा रहा है. जैसे ही झंडा लगाने लोग पहुंचे तो दूसरे समुदाय से उनकी बहस हुई और यह बहस हिंसा में बदल गई.
क्या जरूरत थी झंडा लगाने की
मामला सरकार तक भी पहुंचा जिसपर कई मंत्रियों के बयान सामने आए. झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी भी उन्हीं मंत्रियों में शामिल थे. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती झंडा लगाने की क्या जरूरत थी? ये क्या तरीका है कि आप किसी के गांव जाकर जबरदस्ती वहां माइक लगाना चाहते हो? ऐसा क्यों करना हाते थे. इस दौरान मंत्री ने ये भी कहा कि झंडा लगाने के बाद केस भी ये लोग करेंगे तो ये कौन सा तरीका हुआ? क्या किसी के दबाव से कानून चलेगा नहीं उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इन लोगों ने कमजोर समझ लिया है." उनके इसी बयान पर सियासी रार शुरू हुआ. भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है.
ऐसे मंत्री संविधान की शपथ लेते हैं
इरफान अंसारी ने हिंसा का जिम्मेदार आरआरस को भी ठहराया और कहा भाजपा और RSS की विचारधारा देश को तोड़ने वाली है. इस पर भाजपा नेता संजय सेठ की प्रतिक्रिया सामने आई, उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा संगठन RSS है. जो किसी की न जाति पूछता है और न धर्म. किसी मामले में RSS धर्म नहीं देखता है. उन्होंने JMM सरकार के मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मंत्री जो संविधान की शपथ लेकर इस तरह की बाते करते हैं.