Begin typing your search...

झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि के झंडे को लेकर जमकर बवाल, दो गुटों में पथराव और आगजनी; VIDEO

झारखंड के हजारीबाग जिले के डुमरौन गांव में महाशिवरात्रि के दिन लाउडस्पीकर का चोंगा बांधने को लेकर भारी बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि इचाक थाना क्षेत्र के पीपर टोला में न्यू सनातनी हिंदुस्तान चौक पर लगे लोहे के स्तंभ पर लाउडस्पीकर का चोंगा बांधने को लेकर विवाद हुआ.

झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि के झंडे को लेकर जमकर बवाल, दो गुटों में पथराव और आगजनी; VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Feb 2025 8:45 PM IST

झारखंड के हजारीबाग जिले के डुमरौन गांव में महाशिवरात्रि के दिन लाउडस्पीकर का चोंगा बांधने को लेकर भारी बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि इचाक थाना क्षेत्र के पीपर टोला में न्यू सनातनी हिंदुस्तान चौक पर लगे लोहे के स्तंभ पर लाउडस्पीकर का चोंगा बांधने को लेकर विवाद हुआ.

बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर हिंसा हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की, जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

बाला नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा कि, झारखंड के हज़ारीबाग़ में इस्लामवादियों ने हिंदुओं पर पथराव किया, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी क्योंकि हिंदू महा शिवरात्रि का झंडा और लाउडस्पीकर लगाना चाहते थे. मलेच्छों को यह बर्दाश्त नहीं था कि हिंदू उनका त्योहार मनाएं. केवल उन्हें ही 365 दिनों तक दिन में 5 बार लाउडस्पीकर बजाने का अधिकार है.

इस दौरान उपद्रवियों ने एक कार, छह बाइक, एक स्कूटी और एक साइकिल को आग के हवाले कर दिया है. उपद्रवियों ने सड़क पर खड़े एक ऑटो को भी पलट दिया है, जबकि एक बाइक को कुएं में धकेल दिया गया है. इस घटना में कुल आठ वाहन जलकर खाक हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जाएगा. घटना के बाद पूरे डुमरौन गांव की गलियों और मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस अधिकारी सहाय के हवाले से बताया कि हजारीबाग जिले के इचाक इलाके में सुबह साउंड सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में हाथापाई और पत्थरबाजी में बदल गया. यह घटना उस समय हुई जब एक समूह ने एक स्कूल के सामने धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर लगाने पर आपत्ति जताई. इसके बाद, इचाक पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दूसरे समूह के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया.

पुलिस के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके और कई दोपहिया वाहनों में आग लगा दी गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. पुलिस ने बताया कि हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

India NewsJharkhand News
अगला लेख