पति के अवैध संबंधों से परेशान थी पत्नी, लिया खौफनाक बदला; गुस्से में आकर प्राईवेट पार्ट को...
झारखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पाकुड़ गांव में रहने वाली दंपत्ति के बीच पति के अवैध संबंधों को लेकर कहा सुनी हुई. यह कहा सुनी इस कदर बढ़ी की गुस्से में आकर पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पति-पत्नी के बीच झगड़े हर घर में होते हैं. लेकिन कुछ झगड़े ऐसे होते हैं जहां बात मर्डर तक पहुंच जाती है. ऐसा ही एक मामला झारखंड के पाकुड़ से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति को दर्दनाक मौत दे डाली. यह भयानक मामला झारखंड के पाकुड़ में धरनीपहाड़ का बताया जा रहा है. हत्या का कारण भी बिल्कुल मामूली था. शायद ही कोई सोच पाए कि इस कारण हत्या की जा सकती है.
मामूली लड़ाई बढ़ी तो कर डाली हत्या
मृतक की पहचान लोफरा पहाड़िा और पत्नी की पहचान कमला पहाड़िन के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने गुस्से में आकर पहले ईंट से पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया. दोनों के बीच कहा सुनी इतनी बढ़ी कि बात मारपीट तक पहुंची. पत्नी ने जब ईंट से लगातार वार किया तो पति की मौत हो गई. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है.
क्यों की गई हत्या?
पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वैसे ही अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी की. उसी दौरान महिला की गिरफ्तारी भी हुई, अब आरोपी महिला से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उसने हत्या क्यों की. वहीं मौके से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी महिला से पूछताछ के साथ-साथ अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार पुलिस द्वारा किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताई वजह
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से भी पूछताछ शुरू की. जिसके बाद खुलासा हुआ कि दोनों के बीच अवैध संबंधों को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. यह विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने अपना आपा ही खो डाला और गुस्से में आकर ईंट उठा ली. उसी ईंट से पति पर वार करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट कुचल डाला. क्योंकि पत्नी ने तेज वार किया था. इसलिए पहले तो पति घायल हुआ फिर उसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब ग्रामीणों को इस घटना की सूचना मिली उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पत्नी कोक गिरफ्तार किया. इस दौरान हमले में इस्तेमाल हुई ईंटों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.