Begin typing your search...

गैंगस्टरों से भी ज्यादा खतरनाक... दुमका में लंगूर ने बाइक सवार पर किया हमला, चलते-चलते मारी जोरदार किक; वीडियो वायरल

झारखंड के दुमका में एक लंगूर ने सड़क पर बाइक चला रहे व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गिर गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि लंबुर ने दौड़कर बाइक सवार को जोरदार किक मारी, जिसके बाद घायल व्यक्ति सड़क पर मदद के लिए चिल्लाता दिखाई दिया. पिछले कुछ हफ्तों से यही लंगूर और उसके साथी लोगों पर लगातार हमला कर रहे थे, जिससे नागरिकों की सुरक्षा खतरे में थी. घटना के बाद जंगल विभाग ने लंगूर को पकड़कर सुरक्षित रूप से नजदीकी जंगल में छोड़ दिया.

गैंगस्टरों से भी ज्यादा खतरनाक... दुमका में लंगूर ने बाइक सवार पर किया हमला, चलते-चलते मारी जोरदार किक;  वीडियो वायरल
X
( Image Source:  X/@TATUPREM5555 )

Langur Kicks Biker Viral Video: झारखंड के दुमका में एक ऐसा घटना हुई जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक लंगूर ने सड़क पर बाइक चला रहे व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया. यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों से यही लंगूर और उसके साथी गांव और रास्तों से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर रहे थे, जिससे नागरिकों की जान भी जोखिम में पड़ रही थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि लंगूर सड़क के बीच में बैठा है. जैसे ही बाइक सवार उसके पास से गुजरता है, लंगूर उसे दौड़ते हुए पकड़ने की कोशिश करता है. अपने लंबे कूद और लचीले मूवमेंट के जरिए यह लंगूर बाइक सवार पर झपट्टा मारता है. जैसे ही लंगूर बाइक सवार के पास आता है, वह उसे जोरदार किक मारकर गिरा देता है. घटना के तुरंत बाद लंगूर और उसका साथी वहां से भाग जाते हैं, जबकि घायल व्यक्ति सड़क पर गिरकर मदद के लिए चिल्लाता हुआ नजर आता है.

“यह जानवर तो लुटेरे गैंगस्टरों से भी ज्यादा खतरनाक है”

वीडियो को Prem Singh Meena @TATUPREM5555 नामक यूजर ने X पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “मैं इस लंगूर के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाला हूं. यह जानवर तो लुटेरे गैंगस्टरों से भी ज्यादा खतरनाक है.”

स्थानीय लोगों और राहगीरों पर लगातार हमला कर रहा था लंगूर

सूत्रों के अनुसार, यह लंगूर पिछले कई हफ्तों से स्थानीय लोगों और राहगीरों पर लगातार हमला कर रहा था, जिसके कारण कई लोग घायल भी हुए. हालांकि, अब वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़कर नजदीकी जंगल में छोड़ दिया. इस घटना ने न केवल नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दिखाया कि जंगली जानवरों के बढ़ते हावी होने से कैसे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. जंगल विभाग की त्वरित कार्रवाई और लोगों की सतर्कता ने किसी बड़ी दुर्घटना को टालने में मदद की.

Jharkhand NewsViral Video
अगला लेख