नशे के खिलाफ झारखंड पुलिस का एक्शन! 37 एकड़ में फैली पोस्ता की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
झारखंड पुलिस ने खूंटी जिले में 37 एकड़ और ग्रामीणों ने 20 एकड़ में लगी अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया. तारो में 4 एकड़, मारंदहादा के पतराटोली में 7 एकड़, कुर्की, पेरका और केवड़ा में 11 एकड़, रायडीह में 9 एकड़ और हुड़वा और गुणतूरा में 6 एकड़ अवैध पोस्ता की फसल को नष्ट कर दिया.

Opium Cleanliness Campaign: झारखंड पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं. इस दिशा में रविवार (5 जनवरी) को खूंटी जिले में अवैध पोस्ता की खेती के खिलाफ पुलिस और ग्रामीण ने मिलकर बड़ा अभियान चलाया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने खूंटी जिले में 37 एकड़ और ग्रामीणों ने 20 एकड़ में लगी अवैध पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया. तारो में 4 एकड़, मारंदहादा के पतराटोली में 7 एकड़, कुर्की, पेरका और केवड़ा में 11 एकड़, रायडीह में 9 एकड़ और हुड़वा और गुणतूरा में 6 एकड़ अवैध पोस्ता की फसल को नष्ट कर दिया.
ट्रैक्टर की मदद से नष्ट की खेती
जानकारी के अनुसार, तिनतिला में मुखिया और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव वालो ने दोनदोपीढ़ी में 20 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर चलाकर खत्म कर दिया. जिले में अवैध पोस्ते की खेती के खिलाफ चल रहे जागरूकता और कार्रवाई अभियान मजबूत होगा. इस पुलिस और प्रशासन ने बड़ी सफलता बताया है. शनिवार को पुलिस ने खूंटी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 43 एकड़ में लगी अफीम की फसलों को नष्ट किया.
इतनी खेती हुई बर्बाद
पुलिस ने अभियान के तहत बारूडीह में 5 एकड़, जीवरी गांव में 14 एकड़, होड़डोंग और बीचागुटू में 4 एकड़, पेरका, मेराल और ईट्ठे में 10 एकड़ और अन्य दो जगहों पर 10 एकड़ की फसल को नष्ट की है. जिले के DSPO वरुण रजक ने कहा कि पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान का असर देखने को मिल रहा है. चमराटोली, कुलीपिड़ी, चालेम, बाड़ीनिजकेल, तिनतिला और रायतोड़ांग जैसे गांवों में अफीम की फसल को नष्ट किया जा रहा है.
कई जिलों में चलाया जा रहा अभियान
झारखंड पुलिस अफीम के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस वर्ष अफीम के तस्करों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. रांची समेत कई ऐसे इलाके हैं जहां अफीम की फसल उगाई जाती है. इन सभी को धीरे-धीरे करके अभियान के तहत नष्ट किया जा रहा है. पुलिस की टीम ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर मैदान में उतर गई हैं और एक्शन ले रही है.