JMM का आरोप, 'गोगो योजना' के नाम पर भाजपा ने वसूले 500 रुपये; भाजपा बोली- सबूत लाइए
झारखंड सरकार ने बीजेपी पर महिलाओं से पैसे ठगने का बड़ा आरोप लगाया है. आरोप है कि बीजेपी ने अपनी गोगो योजना के माध्यम से महिलाओं से पहले फॉर्म भरवाए और फॉर्म भरवाने के एवज में 500 रुपये लिए. इस तरह कई महिलाओं के साथ ठगी हुई. झामूमो का कहना है कि हम उन महिलाओं के पैसों को वापस करवाकर रहेंगे.
झारखंड की JMM सरकार ने BJP पर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. आरोप है कि BJP ने अपनी 'गोगो दीदी' योजना के माध्यम से अवैध रूप से 500 रुपये वसूले. इसी कड़ी में JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर आरोप लगाया. उनका कहना है कि बीजेपी ने इस योजना के माध्यम से गोगो दीदी का फार्म महिलाओं से भरवाए और 500 रुपये इस फॉर्म के वसूले हैं.
JMM का कहना है कि सरकार उन महिलाओं को उनके पैसे वापस लौटाएंगी. हालांकि इस मामले पर सियासत तेज हो चुकी है. जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जो मामले सामने आए हैं, गोगो दीदी योजना के फॉर्म में 500-500 रुपए लिए गए हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनता को ठगा है
जेएमएम ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस माध्यम से जनता के साथ ठगी की है. लेकिन हमारी सरकार इसकी जांच करवाएगी और रिकवरी करवाने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा जो लोग इस ठगी में शामिल हैं, उनसे पैसों की वसूली की जाएगी. वहीं कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई. कांग्रेस का कहना है कि झारखंड सरकार ने महिलाओं को 1000 से 2500 रुपये मैया सम्मान की राशि देने की बात कही थी. महिलाओं के खाते में खटाखट पैसे आ रहे हैं. लेकिन बीजेपी की इस गोगो योजना का पैसा नहीं मिल पा रहा है. जनता ने भी महिलाओं को पैसे देने की बात कही थी. इसलिए केंद्र सरकार इस योजना को जल्द से जल्द लागू करे.
भाजपा सांसद लागू करवाएं योजना
उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद इसे लेकर केंद्र पर दबाव डालें और इस योजना को लागू करवाएं. वहीं जहां एक ओर JMM भाजपा पर पैसे वसूलने का आरोप लगा रही है. दूसरी ओर JMM के इस दावे को भाजपा ने सीधे नकार दिया है. इसी क्रम में बीजेपी नेता सुबोध सिंह ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जेएमएम पर सत्ता का नशा पूरी तरह चढ़ चुका है. इसलिए इस नशे में कुछ भी बयानबाजी करर रही है. भाजपा नेता ने कहा कि झारखंड में आपका राज है, आपकी सरकार है सब कुछ तो आपके पास है. ऐसे में आपको लगता है कि कोई पैसे की वसूली हुई है तो जिसके साथ ठगी हुई उसे सामने लाया जाए. नहीं तो हम भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और मुकदमा करेंगे.





