Begin typing your search...

बिहार की लड़की ने तमिलनाडु में की शादी, परिजनों से मिलने की जिद्द पर पति ने बोकारो में की हत्या

झारखंड के बोकारो जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार डाला. दरअसल दोनों की शादी हुई इसकी जानकारी युवक के परिजनों को नहीं थी. युवती ने उनसे मिलने की जिद्द की तो युवक ने अपने गांव मिलवाने लिए पहुंचा. जैसे ही स्टेशन पर पहुंचे अपने घर के पास वाली बिल्डिंग पर ले जाकर गला घोंटा और पत्नी की हत्या कर डाली. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिहार की लड़की ने तमिलनाडु में की शादी, परिजनों से मिलने की जिद्द पर पति ने बोकारो में की हत्या
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 21 Jan 2025 9:19 PM IST

झारखंड के बोकारो जिले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को घर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी पति ने हत्या के बाद पत्नी का शव एक खंडर में ले जाकर फेंक दिया था. पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद जांच पड़ताल के दौरान तीसरे दिन मृतिका का शव मिला.

एक दूसरे से प्यार करते थे पति-पत्नी

बताया गया कि दोनों पहले से ही एक दूसरे को प्यार करते थे. क्योंकी दोनों को प्यार था इसलिए युवती लड़के के साथ शादी के लिए मान गई. हालांकि इस शादी की जानकारी दोनों के घर वालों को नहीं थी. लड़के ने अपने घर में शादी कर ली ये बात छिपा कर रखी. कुछ समय बीता युवती ने जिद्द करना शुरू किया. युवती की जिद्द पर युवक उसे बोकारो में लाया था.

जिद्द पर लाया गांव कर दी हत्या

क्योंकी युवती की जिद्द थी कि वो युवक के घर वालों से मुलाकात करे. इस कारण उसे तमिलनाडु से बोकारो में लेकर आया. लेकिन स्टेशन पर उतरते ही अपने घर जाने के दौरान घर के पास एक खंडर जमीन पर ले गया. इस जमीन पर पहुंचते ही पत्नी का गला घोंटा और गला घोंटकर उसकी हत्या कर डाली. वहीं 17 जनवरी को इस हत्या का अंजाम दिया गया. पुलिस को तीन दिनों के बाद खंडर से मृतिका का शव मिला.

बिहार की रहने वाली थी युवती

जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान 20 साल की लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है. बिहार के अतरी की रहने वाली लक्ष्मी की उसके 19 साल के पति रोहित महचो ने हत्या कर दी. पुलिस ने रोहित की पहचान बोकारो के पिणड्राजोरा जिला निवासी के रूप में की है. अधिकारियों का कहना है युवक उसे झांसा देकर खंडर में लाया और उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

Jharkhand News
अगला लेख