हॉरर किलिंग! कुल्हाड़ी से काटा, सेप्टिक टैंक में गाड़ा बेटी का शव; फिर दर्ज करवा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट
झारखंड में एक पिता और भाई ने मिलकर अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार डाला. इसके पीछे का कारण आपको हैरान कर देगा. जानकारी के अनुसार परिजनों को इस बात की भनक लग चुकी थी कि उसका गांव के ही किसी युवक के साथ अफेयर चल रहा है. भाई ने रोकने की कोशिश की. दोनों भाई-बहन के बीच बहस इतनी बढ़ी की पीड़िता का गला दबा दिया गया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो जिले से एक घटना सामने आई है. एक पिता जिसने अपनी बेटी की हत्या की और कुल्हाड़ी से उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इसके पीछे का कारण काफी आम है. नाबालिग मृतिका को अपने पास के ही गांव में रहने वाले युवक से प्यार हुआ था. यह बात जब पिता और मृतिका के भाईयों को पता चली तो उन्होंने उसे ऐसा करने से रोक दिया. मामला यहां तक पहुंच गया कि पिता और भाईयों ने मिलकर बेटी का कत्ल कर दिया.
पहले हत्या फिर ढूंढने का प्रयास
बताया गया कि आरोपियों ने पहले मृतिका की हत्या कर डाली. अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतिका निभा पांडेय के पिता ने पुलिस बेटी की गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस मासूम को ढूंढने में जुटी रही. 12 फरवरी को पुलिस को कामयाबी मिली. मरकच्चो के पंचखेरा नदी के पास बालू के नीचे से एक शव को बरामद किआ गया. अधिकारियों का कहना है कि न शव का सर था और हाथ भी गायब थे.
पुलिस को परिजन पर शक
अधिकारियों ने कहा कि क्योंकी नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी तो पुलिस ने पीड़िता की लोकेशन चेक की. लोकेशन घर के पास की ही थी. इसलिए परिजनों पर शक हुआ. लेकिन ये शक और गहरा तब हुआ जब बालू के नीचे से मिले शव की पहचान करने बुलाया गया और उसे पहचानने से परिवार वालों ने मना कर दिया. परिजनों को शक के घेरे में रखते हुए जांच और तेज कर दी. इस तरह अधिकारी जांच के लिए निभा के घर पहुंचे. देखा गया कि वहां सैप्टिक टैंक में दुर्घंध आ रही है. पुलिस ने देखा गया टैंक में बाल है. इसके बाद परिजनों पर गहरा शक पुख्ता हुआ.
सख्ती से हुई पूछताछ
पुलिस को ये तो यकीन हो चुका था कि परिजनों का इस जुर्म में हाथ है. इसलिए सबसे सख्ती से पूछताछ की गई. तीनों ही आरोपियों ने इसके बाद अपना जुर्म कबूल लिया. निभा के भाई ने कहा कि उसकी बहन दोपहर में किसी युवक से बात कर रही थी. भाई ने निभा को रोकने की कोशिश की. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी कि उसने गला दबा दिया और इस तरह उसकी मौत हो गई.
भाइयों ने शव को सैप्टिक टैंक में गाड़ दिया. क्योंकी परिवार पर शक न हो तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी.अधिकारियों ने इस मामले पर मृतिका के दो भाई और पिता को शव छिपाने में इस्तेमाल हुई साइकिल, शव को ले जाने में इस्तेमाल की गई बोरी, शव को काटने के लिए प्रयोग किया गया कुल्हाड़ी, मृतका के सिर के बाल को बरामद किया है.