Begin typing your search...

स्कूल से जा रहे टीचर को दिनदहाड़े बम से उड़ाया, आक्रोशित लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्कूल से जा रहे एक सरकारी टीचर पर दिनदहाड़े बम से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जिन लोगों ने टीचर की हत्या की, वे थैले मे बम रखकर आए थे. वहीं, हत्या से आक्रोशित लोगों ने शव को थाना गेट पर रखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंनेमंत्री और एसपी के घटनास्थल पर आने की मांग की है.

स्कूल से जा रहे टीचर को दिनदहाड़े बम से उड़ाया, आक्रोशित लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
X

Jharkhand Crime News: झारखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी टीचर की दिनदहाड़े बम फेंककर हत्या कर दी गई. यह घटना गुरुवार की सुबह 9 बजे हुई. मृतक शिक्षक का नाम संजय कुमार दास था. वे 51 साल के थे.

संजय कुमार दास झारखंड स्टेट प्राइमरी शिक्षक संघ के उप महासचिव थे. वे महुआडाबर प्राथमिक मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे. बताया जाता है कि वे सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर स्कूल आए थे. इसके बाद हाजिरी लगाकर वे किसी काम से स्कूटी से भेड़वा नवाडीह की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर बम से हमला कर दिया गया. इससे उनका चेहरा और सिर क्षत-विक्षत हो गया और उनकी मौत हो गई.

थैले में बम लेकर लाए थे हमलावर

हमलावरों ने दास के चेहरे पर बहुत नजदीक से हमला किया था. उन्होंने लगाातर दो बम फेंके थे. बम की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहल गए. बताया जाता है कि हमलावर पैदल आए थे. उन्होंने थैले में बम रखा था. दास को मौत के घाट उतारकर वे फरार हो गए.

सरकारी शिक्षक की दिनदहाड़े हुई मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. वहीं, घटना के काफी देर बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया.

जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

परिजनों को आशंका है कि जमीनी विवाद की वजह से शिक्षक की हत्या हुई है. वहीं, घटना के करीब आधे घंटे बाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. कुछ देर बाद अन्य थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि एसपी और मंत्री हफीजुल हसन मौके पर आएं. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि शव को लेकर वे थाना गेट के पास प्रदर्शन करेंगी. यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक मंत्री और एसपी घटनास्थल पर नहीं आ जाते.

मौत की वजह का नहीं हुआ खुलासा

शिक्षक को मौत के घाट क्यों उतारा गया, अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है. पुलिस भी अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई है.

Jharkhand News
अगला लेख