होर्डिंग को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले पत्थर, ; पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा
झारखंड में एक मंदिर के बाहर लगे पोस्टर और होर्डिंग्स को लेकर बवाल उठा. दो पक्षों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ी की पथराव होने लगे. हालांकि पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करवाया. लेकिन इस दौरान 3 पुलिसकर्मी समेत 15 लोग घायल हो गए हैं.स्थिती ऐसी है कि घायलों को तो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. लेकिन पुलिस अभी भी कैंप लगाकर पहरेदारी कर रही है. ताकी फिर से कोई विवाद न भड़क उठे.

झारखंड के डोमचांच में बुधवार को दो पक्षों को बीच लड़ाई हुई. यह मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर बाजी शुरू कर दी. पुलिस को सूचना दी गई. मामला सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन सुलह नहीं हो पाई और पुलिसकर्मी भी घायल हो बैठे. जानकारी के अनुसार तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. इतना ही नहीं अब तक इस पत्थराव में 15 लोग घायल हो गए. अब ऐसे में जानते हैं कि आखिर ये लड़ाई हुई क्यों थी.
दरअसल यहां एक दुर्गा माता मंदिर तैयार किया जा रहा है. मंदिर को लेकर होर्डिंग्स और पोस्टर लगवा दिए गए. अब बुधवार को जब बड़ी संख्या में रवि दास जयंति के अवसर पर लोग मंदिर के पास पहुंचे तो इस पोस्टर और बैनर को लेकर दो पक्षों में बवाल हुआ. एक का कहना है कि होर्डिंग्स और पोस्टर हटाना चाहिए क्योंकी इसके चलते रविदास मंदिर ढक गया है, दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए. दोनों पक्षों के बीच बवाल हुआ बात पथराव तक पहुंच गई.
लोगों को छुड़वाने पहुंची पुलिस
दो पक्षों के बीच की लड़ाई को देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामला शांत कराने मौके पर पहुंची. लेकिन लोग शांत नहीं उल्टा पुलिस पर भी पथराव कर डाला. इस तरह तीन पुलिसकर्मी समेत 15 लोग घायल हो गए. क्योंकी मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे तो भीड़ भी काफी ज्यादा थी. इसलिए शांत करवाने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ा. क्योंकी अब दोबारा ऐसी घटना न हो इसलिए पुलिस इसका ध्यान रख रही है.
कैंप लगाकर की जा रही निगरानी
क्योंकी मामला ज्यादा बढ़ चुका था तो पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं आसपास की दुकानों को बंद कर दिया गया है. ताकी फिर से कोई फसाद न खड़ा हो. वहीं जिन लोगों ने यह हुड़दंग मचाया उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है. कई बाइक को भी जब्त किया गया है. क्योंकी पथराव के दौरान कई लोग घायल हुए तो सभी घायलों को अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है.