Begin typing your search...

JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन की बिगड़ी हालत, चार्टर्ड प्लेन से इलाज के लिए लाया जा रहा दिल्ली

Jharkhand: JMM चीफ शिबू सोरेन की इन दिनों तबीयत ठीक नहीं बताई जा रही है, जहां उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहै है.

JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन की बिगड़ी हालत, चार्टर्ड प्लेन से इलाज के लिए लाया जा रहा दिल्ली
X
Shibu Soren
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 10 Feb 2025 10:16 AM IST

Jharkhand: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो शिबू सोरेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उनकी हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें आनन-फानन में चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लाया जा रहा है. वह सांस लेने में लगातार तकलीफ का सामना कर रहे हैं. उनके बेटे और सीएम हेमंत सोरेन भी उनके साथ दिल्ली आ रहे हैं.

शिबू सोरेन 2019 में कोरोना होने के बाद से ही लगातार बीमार चल रहे हैं. इस दौरान शिबू सोरेन को मेदांता रांची में में भर्ती कराया गया था. इससे पहले भी उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था.

शिबू सोरेन के राजनीतिक करियर पर एक नजर

शिबू सोरेन राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं. उन्होंने पहली बार 1977 के लोकसभा के चुनावों में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. हालांकि, तीन साल बाद वे 1980 के लोकसभा चुनाव में सफल रहे और उन्होंने 1989, 1991, 1996 और 2004 में फिर से चुनाव जीता.

इसके अलावा 2002 में वे झारखंड निर्वाचन क्षेत्र से राज्यसभा के लिए चुने गए. साल 2000 में झारखंड राज्य के गठन से जेएमएम को कोई खास राजनीतिक सफलता नहीं मिली. अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए पार्टी को कांग्रेस या कभी बीजेपी के साथ गठबंधन करना पड़ा, जबकि दोनों ही विचारधारा के मामले में एक दूसरे से अलग हैं.

2004 में झामुमो ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सफल पार्टी के हिस्से के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था. UPA के साथ गठबंधन किया और मार्च में सोरेन कोयला और खान मंत्री के रूप में यूपीए कैबिनेट में शामिल हो गए.

India News
अगला लेख