झारखंड के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सभी को मिलेगा 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा, जान लें शर्तें
झारखंड में पहले केवल पुलिसकर्मियों को ही दुर्घटना बीमा दिया जाता था, लेकिन अब एक नई पहल शुरू की गई है, जिसमें राज्य के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है. इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया ने पुलिसकर्मियों के लिए स्पेशल सैलरी पैकेज की स्कीम शुरू की थी.

झारखंड के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. पहले केवल पुलिस कर्मियों को दुर्घटना से मौत होने पर बीमा मिलता था, लेकिन अब यह योजना सभी के लिए लागू कर दी गई है. बीमा की कीमत 1 करोड़ रुपये है, जिसे भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से दिया जाएगा, लेकिन इस स्कीम का लाभ सिर्फ एसबीआई अकाउंट वाले लोगों को ही मिलेगा.
इस पर एसबीआई के डीवीएम ने राज्य के फाइनेंस सेक्रेटरी को पिछले हफ्ते इस स्कीम का प्रस्ताव दिया था. इससे पहले ही स्टेट बैंक और राज्य सरकार के बीच कई मीटिंग हो चुकी हैं. इस योजना को लागू करने पर फाइनेंस डिपार्टमेंट विचार कर रहा है.
सरकार पर नहीं पड़ेगा बोझ
जब टॉप लेवल से इस योजना के लिए मंजूरी मिल जाएगी, तब राज्य सरकार और बैंक के बीच बातचीत होगी. कहा जा रहा है कि इस स्कीम को जल्द ही लागू किया जाएगा. साथ ही, इस योजना का भार सरकार पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसमें बैंक की तरफ से सहायता दी जा रही है.
कितने कर्मचारी होंगे स्कीम का हिस्सा?
इस स्कीम के तहत 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. खास बात यह है कि ज्यादातर कर्मचारियों और अधिकारियों का अकाउंट इस बैंक में है. इतना ही नहीं, ट्रेजरी अकाउंट भी एसबीआई में हैं. इसके अलावा, राज्य सरकार के तहत 1 लाख 75 हजार कर्मी काम कर रहे हैं, जिनमें 75 हजार पुलिसकर्मी हैं.
किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से यह योजना साल 2024 में शुरू की गई थी. अब इसमें 1 लाख से ज्यादा राज्य कर्मियों को शामिल किया जाएगा. इस योजना के लागू होने के बाद उन राज्य कर्मी को बीमा में कवर किया जाएगा, जिनका अकाउंट एसबीआई बैंक में है.
इस बैंक ने भी शुरू की योजना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा साल 2024 में झारखंड पुलिस और बैंक ऑफ इंडिया के बीच एएमओयू हुआ था, जिसका नाम रक्षक सैलरी पैकेज था. यह एक स्पेशल सैलरी पैकेज है, जिसके जरिए बैंक ऑफ इंडिया से पुलिस कर्मियों को सुविधाएं दी जा रही हैं.