रामगढ़ में फिल्मी स्टाइल में हुई लूट! ज्वेलरी शॉप के मालिक को पिस्टल की बट से मारा, फिर लाखों के जेवर लेकर हुए फरार; देखें VIDEO
झारखंड के रामगढ़ में पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोलकर करीब ढाई लाख रुपये नकद, सोना और चांदी की ज्वेलरी लूट ली. बदमाशों ने दुकान मालिक और कर्मचारियों पर हमला किया और फायरिंग भी की. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों के चेहरे हेलमेट और मास्क से ढके नजर आ रहे हैं. पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Ramgarh Jewellery Shop Robbery viral video: झारखंड के रामगढ़ में रविवार (7 सितंबर) शाम एक ज्वेलरी शॉप में सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई. पांच हथियारबंद और नकाबपोश लुटेरे दुकान से सोना, चांदी और नकदी लूटकर फरार हो गए. इस दौरान दुकान मालिक और स्टाफ पर भी हमला किया गया.
News Ranchi नाम के X अकाउंट पर शेयर किए गए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पांच लोग दुकान में दाखिल होते ही तोड़फोड़ और लूटपाट शुरू कर देते हैं. स्टाफ ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. एक लुटेरे के हाथ में पिस्तौल थी, जबकि दो ने हेलमेट, दो ने मास्क और एक ने कैप पहन रखी थी.
लुटेरों ने पिस्तौल की बट से सिर पर किया वार
दुकान मालिक आशीष ने बताया कि लुटेरों ने पहले तोड़फोड़ की और जब उन्होंने विरोध किया तो पिस्तौल की बट से सिर पर वार किया और कई राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद वे करीब ढाई लाख रुपये नकद और सोना-चांदी लेकर भाग निकले.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें, पिछले महीने भी हैदराबाद के चंदानगर में इसी तरह की वारदात हुई थी, जब छह हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया था.