Begin typing your search...

गाजियाबाद के ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट! Swiggy-Blinkit की ड्रेस पहने लुटेरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात, घटना CCTV में कैद

गाजियाबाद की एक ज्वेलरी दुकान में दो बदमाशों ने Blinkit और Swiggy की डिलीवरी यूनिफॉर्म पहनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दोनों आरोपी जेवरात बैग में भरते और मौके से भागते नजर आ रहे हैं. लूट के समय दुकान में सिर्फ एक कर्मचारी शुभम मौजूद था, जबकि मालिक कृष्ण कुमार वर्मा लंच पर गए थे. बदमाशों ने करीब 20 किलो चांदी और 25 ग्राम सोना लूटा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गाजियाबाद के ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट!  Swiggy-Blinkit की ड्रेस पहने लुटेरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात, घटना CCTV में कैद
X
( Image Source:  AI )

Sahibabad news, Delivery boys loot gold silver: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में फिल्मी अंदाज़ में लूट की वारदात सामने आई है. दो लुटेरे डिलीवरी बॉय बनकर दुकान में घुसे और चंद मिनटों में लाखों की ज्वेलरी समेट कर फरार हो गए. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लुटेरा Blinkit की यूनिफॉर्म में था, जबकि दूसरा Swiggy का ड्रेस पहने हुए था. दोनों ने दुकान में घुसते ही वहां मौजूद कर्मचारी शुभम को धमकाया और फिर बैग में चांदी और सोने के आभूषण भरने लगे. कुछ ही मिनटों में लूट को अंजाम देकर दोनों बाइक पर सवार होकर भाग निकले.

लूट के वक्त दुकान में अकेला कर्मचारी शुभम मौजूद था, जबकि दुकान के मालिक कृष्ण कुमार वर्मा दोपहर के खाने के लिए बाहर गए हुए थे. घटना के बाद शुभम ने मालिक को सूचना दी और पुलिस को बुलाया गया.

दुकान के कर्मचारी की भूमिका की भी जांच

ट्रांस हिंडन DCP निमिष पटेल ने बताया, "एक व्यक्ति ने सूचना दी कि दो अज्ञात लोग बाइक से उसकी ज्वेलरी शॉप में घुसे और बंदूक की नोंक पर 20 किलो चांदी और 25 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गए. मौके की जांच की गई है और 6 टीमें जांच में जुटी हैं. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है." वहीं, ACP श्वेता यादव ने कहा कि घटना की जांच के दौरान दुकान के कर्मचारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या कर्मचारी की इसमें कोई मिलीभगत थी.

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश शुरू कर दी है. लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में सनसनी फैल गई है.

UP NEWScrime
अगला लेख