जमशेदपुर की लेडी वीरू! बॉयफ्रेंड के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ी प्रेमिका, घंटों काटा बवाल, दीवानगी का VIDEO देख सब हैरान
Jamshedpur Viral Video: जमशेदपुर में प्रेमी से झगड़ा होने के बाद लड़की बिजली के टॉवर पर चढ़ गई और घंटों ड्रामा किया. शाम करीब 4:45 बजे सोनू कुमार और रोशन कुमार नाम के युवक टॉवर पर चढ़े फिर बड़ी मुश्किल से समझाकर लड़की को नीचे उतारा.

Jamshedpur Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन प्यार का इजहार करते लोगों के वीडियो सामने आते हैं. युवाओं के सिर पर लवेरिया का बुखार चढ़ता जा रहा है. अब झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार (26 अगस्त) को एक युवती के कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला ने हाइटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़कर घंटों ड्रामा किया. वह अपने प्रेमी के लिए यह सब कर रही थी. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. सबने युवती को समझाने की कोशिश की लेकिन प्यार में अंधी हुई प्रेमिका को बस प्रीतम की चाह थी.
टॉवर पर चढ़कर लड़की का ड्रामा
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी. इसलिए वह बिजली के खंभे पर बिना जान की परवाह किए चढ़ गई. उसे देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हर कोई कहने लगा नीचे आ जाओ पुलिस तक ने उसे प्यार से समझाने की कोशिश की. शाम करीब 4:45 बजे सोनू कुमार और रोशन कुमार नाम के युवक टॉवर पर चढ़े फिर बड़ी मुश्किल से समझाकर लड़की को नीचे उतारा.
उसे क्रेन की सहायता से नीचे उतारा गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. पुलिस ने युवती को कब्जे में लिया और अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. पुलिस अब लड़की के प्रेमी की तलाश में है, जिसके लिए यह सारा ड्रामा हुआ. पुलिस की जांच में पता चला कि वह सरायकेला-खरसावां के कुचाई स्थित जोजोहातु की रहने वाली है.
4 साल से है रिलेशनशिप
लड़की सुबह 10 बजे कुचाई से बस में सवार होकर दोपहर 12 बजे जमशेदपुर पहुंची. यहां अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल लोहरा से मिली और किसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया. गुस्से में वह बिजली के टॉवर पर चढ़ गई. दोनों पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में हैं.
मोबाइल टॉवर पर चढ़ा आशिक
इससे पहले यूपी के भदोही से ऐसा ही मामला सामने आया था. एकतरफा प्यार में पागल आशिक लड़की से शादी करने की जिद्द करने लगा. वह मोबाइल टॉवर पर चढ़ा और कई घटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. युवक का कहना था कि वह लड़की से लंबे समय से प्यार करता है और शादी करना चाहता है. परिजन से इसे समाज के खिलाफ बताया, इससे नाराज होकर टॉवर पर चढ़ गया. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा.