हेमंत सोरेन सरकार की पहली वर्षगांठ: 8792 युवाओं को मिला सरकारी नौकरी का तोहफा, सहायक आचार्य भर्ती में 40% महिलाएं
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर रांची में आयोजित बड़े समारोह में 8,792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. विपक्ष की आपत्तियों और कानूनी चुनौतियों के बावजूद सरकार ने युवाओं को रोजगार देने पर जोर दिया. नियुक्तियों में 40% महिलाएं शामिल हैं, जबकि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नए संस्थान खोले गए हैं. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार लगातार झारखंड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है.
Hemant Soren Government One Year: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूसरी पारी की सरकार ने गुरुवार को अपने कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा किया. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जहां हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे गए. समारोह में राज्यभर से आए नवचयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारों की भारी भीड़ उमड़ी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि विपक्ष की लगातार बाधाओं और कानूनी अड़चनों के बावजूद सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है. उन्होंने कहा, “विपक्ष ने हर मोड़ पर अफवाहें फैलाईं, नियुक्तियों पर सवाल उठाए, कोर्ट-कचहरी का सहारा लेकर अड़ंगे लगाने की कोशिश की। लेकिन हमने दृढ़ता से काम करते हुए हजारों युवाओं के सपनों को पंख दिया.”
40% महिलाएं सहायक आचार्य बनीं
सीएम ने बताया कि सहायक आचार्य के पदों पर कुल नियुक्तियों में 40% महिलाएं शामिल हैं, जबकि जेपीएससी सिविल सेवा से नियुक्त अधिकारियों में 30% महिलाएं हैं. इनमें से कई अभ्यर्थी "मइयां सम्मान योजना' के तहत मिलने वाली सहायता राशि से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकीं.
10 हजार नियुक्ति पत्र से 50 हजार लोगों तक लाभ
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज लगभग 10 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, जिससे उनके परिवार सहित करीब 50 हजार लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. सीएम ने राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे में हुए बदलावों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इस एक वर्ष में 80 उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित हुए, 10 डिग्री कॉलेज, 8 नर्सिंग कॉलेज, 6 मेडिकल कॉलेज, और इतने ही इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं।
“कम से कम एक युवा को अपने जैसा बनाएं”
नवनियुक्त शिक्षकों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वे जिस जिले में जाएं, वहां कम से कम एक युवा को अपने जैसा बनाने की कोशिश करें. उन्होंने कहा, “पूरे जिले को बदलने की बात नहीं, पर एक युवा को जरूर आगे बढ़ाएं, ताकि वह भी अधिकारी या शिक्षक बन सके.”
कुल 8792 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
इस समारोह में 8792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए, जिनमें 8291 सहायक आचार्य और 22 बलिदानी पुलिसकर्मियों के आश्रित (7 बाल आरक्षी, 15 सामान्य आरक्षी) शामिल रहे. राज्य सरकार ने कुल 84 ऐसे आश्रितों को पुलिस विभाग में नियुक्त किया है.
सीएम का सोशल मीडिया संदेश
सीएम हेमंत सोरेन ने 'जोहार झारखंड' कहते हुए पोस्ट किया कि उनकी ‘अबुआ सरकार’ ने एक वर्ष में जनता की उम्मीदों और वादों को पूरा करने में 'पूरी निष्ठा से काम' किया है. उन्होंने बहनों को मिलने वाली सम्मान राशि, युवाओं के रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे के विस्तार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को सरकार की प्रमुख उपलब्धियां बताया. सीएम ने कहा, “हम झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं.”





