Begin typing your search...

क्‍या आपने देखा झारखंड बोर्ड कक्षा 10-12 की परीक्षा का पूरा शेड्यूल? जानें किस दिन डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

झारखंड में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है. इसके अलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी भी सामने आ चुकी है. 10वीं-12वीं की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी. पहली शिफ्ट में 10वीं तो दूसरी शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा शुरू होगी.

क्‍या आपने देखा झारखंड बोर्ड कक्षा 10-12 की परीक्षा का पूरा शेड्यूल? जानें किस दिन डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 27 Nov 2025 12:30 PM

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है. छात्रों और अभिभावकों के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है क्योंकि परीक्षा का शेड्यूल, समय और एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथियां अब सामने आ चुकी है.

जारी डेटशीट के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं फरवरी 2026 में आयोजित की जाएंगी. इस बार बोर्ड ने परीक्षाओं के समय और शिफ्टों को स्पष्ट रूप से निर्धारित किया है, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा न हो.

कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखें और शिफ्ट

कक्षा 10वीं (मैट्रिक)

3 फरवरी 2026 से 17 फरवरी 2026 तक.

परीक्षा समय- सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक (पहली शिफ्ट)

कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट)

3 फरवरी 2026 से 23 फरवरी 2026 तक.

परीक्षा समय. दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक (दूसरी शिफ्ट)

प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट

लिखित परीक्षाओं के बाद झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट का आयोजन करेगा.

प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां- 24 फरवरी 2026 से 7 मार्च 2026 तक

इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स अपलोड होने की तिथियां- 25 फरवरी से 9 मार्च 2026 तक

कब डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

कक्षा 10वीं के लिए- 16 जनवरी 2026 से

कक्षा 12वीं के लिए- 17 जनवरी 2026 से

Jharkhand News
अगला लेख