नेतरहाट स्कूल में एडमिशन का मौका, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम, जानें क्या है शेड्यूल?
झारखंड के सबसे मशहूर स्कूलों में से एक नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश का मौका फिर आ गया है. हर साल हजारों छात्र यहां पढ़ने का सपना देखते हैं क्योंकि यह स्कूल पढ़ाई, अनुशासन और रिजल्ट के लिए पूरे देश में जाना जाता है. नेतरहाट विद्यालय ने प्रवेश परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी है, जिससे अब छात्रों की तैयारी का इंतजार खत्म हो गया है.

झारखंड में नेतरहाट रेजिडेंशियल स्कूल की मान्यता है. इस स्कूल में पढ़े बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है. 1954 में स्थापित यह विद्यालय आज भी अच्छी शिक्षा, कड़े अनुशासन और कैरेक्टर डेवलेपमेंट के लिए देशभर में अलग पहचान रखता है. हर साल हजारों छात्र इस स्कूल में एडमिशन पाने के लिए मेहनत करते हैं.
अब 2025 का यह अवसर एक बार फिर झारखंड के हजारों मेधावी बच्चों के लिए उम्मीद लेकर आया है. एंट्रेंस एग्जाम की डेट और शेड्यूल आ चुका है. चलिए जानते हैं कब और कैसे होगी परीक्षा?
गांवों की प्रतिभा ढूंढने का मिशन
नेतरहाट विद्यालय प्रवेश परीक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य झारखंड के दूरदराज गांवों से होनहार बच्चों को चुनना और उन्हें सशक्त बनाना है. ऐसे बच्चे जो प्रतिभाशाली हैं लेकिन जिनके पास संसाधनों की कमी है. यह परीक्षा केवल किताबों की जानकारी नहीं, बल्कि सोचने-समझने की क्षमता, अनुशासन और सत्यनिष्ठा की पहचान भी करती है. गया या रांची के बड़े स्कूलों की तरह नहीं, नेतरहाट उन छात्रों को तराशता है जिनके पास संघर्ष की ताकत और आगे बढ़ने की ललक है.
एग्जाम का पैटर्न: दो चरणों में चयन की प्रक्रिया
नेतरहाट विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम 2025 12 अक्टूबर (रविवार) को होगा. परीक्षा एक ही दिन दो पालियों में होगी. पहली पाली में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी जो पूरी तरह OMR आधारित होगी. इस क्वालीफाइंग टेस्ट में कुल 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, विज्ञान और सोशल स्टडीज विषयों से 20-20 प्रश्न शामिल होंगे. इस एग्जाम में परफॉर्मेंस के हिसाब से बच्चे को अगले राउंड के लिए चुना जाएगा.
दूसरी पाली –मेन एग्जाम (वर्णात्मक)
- कुल 4 विषय: हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन
- प्रत्येक विषय से 25 सवाल
- कुल 100 अंक की परीक्षा
- अंतिम चयन में इसी परीक्षा की भूमिका सबसे अहम होगी
सिर्फ पढ़ाई नहीं, व्यक्तित्व की परख भी
दोनों एग्जाम क्लियर करने वाले बच्चों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यहां छात्रों की सोचने-समझने की क्षमता, स्वास्थ्य और उनके स्वभाव की जांच की जाती है. इसका उद्देश्य यह देखना होता है कि छात्र नेतरहाट के अनुशासित माहौल और सख्त पढ़ाई-लिखाई के लिए तैयार है या नहीं.
कक्षा 6 में प्रवेश, लेकिन चुनौती बड़ी
- इस परीक्षा के लिए कुछ जरूरी नियम तय किए गए हैं.
- केवल झारखंड के मूल निवासी छात्र ही आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदनकर्ता की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- छात्र ने कक्षा 5 उत्तीर्ण की हो.
- प्रवेश कक्षा 6 में होगा.
निःशुल्क शिक्षा: गरीब बच्चों के लिए वरदान
नेतरहाट विद्यालय की सबसे बड़ी विशेषता है इसका आवासीय और पूर्णतः निःशुल्क होना. चयनित छात्रों को मिलता है:
- निःशुल्क शिक्षा
- हॉस्टल की सुविधा
- यूनिफॉर्म
- पुस्तकें और स्टेशनरी
- पौष्टिक भोजन
- खेल और आवासीय व्यवस्था
- यानी यहां आने के बाद छात्र केवल अपने सपनों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.
नेतरहाट विद्यालय ने सालों से साबित किया है कि अवसर अगर सही दिशा में मिलें तो पहाड़ों की गोद से भी IAS, IPS, वैज्ञानिक और इंजीनियर निकल सकते हैं. यह परीक्षा केवल चयन नहीं, बल्कि जीवन का निर्णायक मोड़ है. झारखंड के हजारों छात्रों के लिए यह एक गोल्डन अवसर है- खुद को साबित करने का, अपनी नियति बदलने का और भविष्य की नई राह चुनने का.