स्टूडियो पहुंच खिंचवाई पासपोर्ट साइज फोटो, फिर फोटोग्राफर को वहीं मार दी गोली
झारखंड में एक स्टूडियो मालिक की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने मालिक को गोली मारी और घटनास्थल से फरार हो गए. यह घटना सराइकेला खरसावां जिले की बताई जा रही है. गोली की आवाज सुनकर उसकी बेटी सुवर्णा और बेटा रोहित नीचे आए. उन्होंने देखा कि आरोपी ने ब्लू रंग का कपड़ा पहना था, वह बाहर की ओर भाग गया.

Jharkhand News: झारखंड में दिन-दहाड़े अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां एक स्टूडियो मालिक की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने मालिक को गोली मारी और घटनास्थल से फरार हो गए. यह घटना सराइकेला खरसावां जिले की बताई जा रही है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडियो के मालिक दिलीप का घर ऊपर ही है. मृतक की बड़ी बेटी सुवर्णा गोराई ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे एक युवक दुकान पर फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचा तो पापा ने अपना कैमरा निकाला और उसकी फोटो खींची. इस बीच युवक ने पिस्तौल निकालकर पापा को गोली मार दी.
क्या है मामला?
स्टूडियो में ग्राहक बनकर एक शख्स पहुंचा और मालिक को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर उसकी बेटी सुवर्णा और बेटा रोहित नीचे आए. उन्होंने देखा कि आरोपी ने ब्लू रंग का कपड़ा पहना था, वह बाहर की ओर भाग गया. फिर आनन-फानन में दिलीप को टीएमएच पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस मामले में चांडिल पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी ने अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गोली मारकर हत्या की गई है, घटनास्थल से पिस्टल का खोखा मिला है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है और परिजन से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मृतक का कैमरा भी जब्त कर लिया है. दिलीप की मौत के परिवार शोक में डूबा हुआ है. उसके चार बच्चे हैं. पत्नी वीणा देवी ने चांडिल थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अब बाजार समिति ने घटना की निंदा की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पहले से की थी प्लानिंग
आरोपियों दिलीप पर हमला करने की प्लानिंग कई दिनों से कर रहे थे. बदमाश पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने हत्या की घटना में जिस बाइक का इ्स्तेमाल किया, उस बाइक में कोई नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. हत्या में शामिल दोनों आरोपियों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मृतक की दूसरी पत्नी से भी पूछताछ कर रही है.