मंईयां सम्मान योजना पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, हजारीबाग के इस ब्लॉक में हंगामा, जानें क्या है मामला?
मंईयां सम्मान योजना के तहत घोटाले हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस योजना में महिलाओं के बजाय पुरुषों को लाभ मिल रहा है. जहां अब इस बात से नाराज महिलाओं ने हजारी बाग में के इचाक ब्लॉक ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने नारेबाजी भी की.

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरूआत की थी, जिसकी भले ही किश्त शुरू की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी महिलाओं को पैसे नहीं मिल रहे हैं. जहां महिलाएं इस बारे में शिकायत कर चुकी हैं. जब शिकायत करने पर भी उन्हें कोई समाधान नहीं मिला, तो नाराज दर्जनों महिलाओं ने शुक्रवार के दिन हजारीबाग नें हंगामा किया.
इचाक ब्लॉक ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. यहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि उनके अकाउंट में एक रूपये भी नहीं आया है. वह जानना चाहती हैं कि आखिर उन्हें इस योजना से वंचित क्यों रखा जा रहा है? उन्होंने सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आखिर छह महीने बाद भी इस मंईयां सम्मान योजना की कोई राशि उनके खाते तक नहीं पहुंची है.
क्या है मंईयां सम्मान योजना?
यह योजना झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने शुरू की है, जिसमें पहले महिलाओं को हर महीने 1 हजार रूपये देने का एलान किया था. अब इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह कर दिया गया है. इस योजना के तहत 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए की पहली किस्त 6 जनवरी 2025 को पहुंच चुकी है.
महिलाओं ने की तालाबंदी
महिलाओं ने ब्लॉक ऑफिस के बाहर नारेबाजी की. जहां महिलाओं ने मुख्यालय की ताला लगाना शुरू कर दिया. ऐसे में कुछ लोगों ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. जहां इस बीच सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं की समस्या सुन बीडीओ को फोन लगाया. इसके बाद महिलाएं शांत हो गई.
पैसे पहुंचने में देरी का कारण
इस मामले पर हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि इस योजना के तहत सभी महिलाओं को हर महीने राशि जरूर दी जाएगी. फिलहाल कई तरह की तकनीकी समस्याओं के कारण योजना में परेशानी आ रही है. डीसी ने महिलाओं को इस बात का भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.