Begin typing your search...

जिस शख्स की लिखवाई किडनैपिंग की रिपोर्ट, वो तो मजे से कर रहा था पार्टी; पुलिस ने ऐसे खोले राज

झारखंड के पालमू से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक शख्स की किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की उस दौरान शख्स को पिकनीक करते हुए पाया. हालांकि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है. साथ ही अपराधियों से भी पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है.

जिस शख्स की लिखवाई किडनैपिंग की रिपोर्ट, वो तो मजे से कर रहा था पार्टी; पुलिस ने ऐसे खोले राज
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 10 Jan 2025 3:44 PM

झारखंड के पलामू में पिछले दिनों एक FIR दर्ज कराई गई थी. दरअसल एक नेता की किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस FIR पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज कराई गई वो धनबाद के मैथन में पार्टी कर रहा था. हालांकि पुलिस ने व्यक्ति का बयान दर्ज कर लिया है.

किडनैपिंग की हुई शिकायत, आरोपी भी गिरफ्तार

बता दें कि किडनैपिंग की शिकायत मिलने के बाद अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन जब छानबीन हुई तो पुलिस भी हैरान रह गई. क्योंकी व्यक्ति की असल में कोई किडनैपिंग हुई ही नहीं थी., और शख्स धनबाद के मैथन में पार्टी कर रहा था. वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद PR बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था.

किसी कार्य से जा रहे थे हुआ किडनैप

जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है. दरअसल गढ़वा के पंचायत के कुछ सदस्यों ने पलामू पुलिस से शिकायत की कि जब वह किसी कार्य से जा रहे थे उस दौरान हथियारों के साथ उनका अपहरण करने का प्रयास किया गया था. आरोप है कि इस दौरान उनके साथी सदसय का किडनैप कर लिया गया है. जिसपर पुलिस ने शिकायत दर्ज की, उसी शिकायत के आधार पर छानबीन भी शुरू की. हालांकि पुलिस ने जब छानबीन की तो खुलासा हुआ कि जिसकी किडनैपिंग की शिकायत की गई वो व्यक्ति मैथन में पार्टी कर रहा था. हालांकि पुलिस व्यक्ति को पलामू वापस ले आई है.

आरोपियों से हुई पूछताछ

वहीं पुलिस ने पीड़ित को वापस लाकर व्यक्ति के साथ-साथ पंचायत के सदस्य का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से भी पूछताछ की. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले पर कई जानकारी मिली है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.

Jharkhand News
अगला लेख