Begin typing your search...

शराब पीकर कार ड्राइव नहीं कर रहा था युवक, फिर भी गुरुग्राम पुलिस ने वसूला 1,000 रुपये का जुर्माना

एक Reddit यूजर ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि कार में शराब नहीं पाई गई और ड्राइवर गाड़ी चलाने के लिए फिट था, फिर भी पुलिस ने उस व्यक्ति पर सिर्फ इसलिए 1,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया क्योंकि वह कार में नशे में था.

शराब पीकर कार ड्राइव नहीं कर रहा था युवक, फिर भी गुरुग्राम पुलिस ने वसूला 1,000 रुपये का जुर्माना
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 Oct 2025 2:22 PM IST

गुरुग्राम के एक व्यक्ति पर पुलिस ने कथित तौर पर अपनी कार में शराब पीने के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि वह ड्राइविंग कर भी नहीं रहा था. उसने इस घटना को Reddit पर पोस्ट किया, जिसका लिखा गया था, 'तो कल रात पुलिस ने मेरी कार रोक ली, मैं पूरी तरह नशे में था....लेकिन मैं गाड़ी नहीं चला रहा था.

उन्होंने स्वीकार किया कि वे पूरी तरह नशे में थे लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका प्राइवेट ड्राइवर ही गाड़ी चला रहा था. Reddit यूजर ने लिखा, 'मेरा प्राइवेट ड्राइवर गाड़ी चला रहा था, और मैं पीछे की सीट पर बैठा था, पुलिसवालों ने कई बार उसकी जांच की और वह पूरी तरह से शांत था क्योंकि वह ड्यूटी पर था.

ये भी पढ़ें :कुरुक्षेत्र में आपस में भिड़े ब्राह्मण! जानें यज्ञ करते-करते पुजारियों के बीच क्यों चली गोलियां?

मुझसे 1 हजार रुपये वसूले

उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने शराब पी रखी थी, जो कि स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था और सच भी था. उन्होंने कार में खुली शराब के लिए जांच की क्योंकि मैं एक पार्टी से लौट रहा था. उन्होंने नशे में होने के कारण मुझसे 1 हजार रुपये वसूले. उस व्यक्ति ने मजाकिया अंदाज में अपनी पोस्ट के अंत में कहा, 'अगर मेरी बात समझ में नहीं आ रही है तो मुझे खेद है, मुझे इस समय भयंकर सिरदर्द हो रहा है.' साफतौर से माना जाए तो यूजर का कहना है कि वह भले नशे में थे लेकिन उसका ड्राइवर नशे में नहीं था फिर भी पुलिसवालों ने उससे हजार रुपये का फाइन लिया.

यूजर्स का रिएक्शन

अब इस पोस्ट Reddit यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. गुड़गांव में पुलिस को ऐसे समझदार लोगों से सामना करने की आदत नहीं है जो बार में शराब पीने के बाद ड्राइवरों की मदद लेते हैं. उन्हें शायद पता नहीं था कि क्या करना है और वे भी आपकी तरह ही बेखबर थे. उन्होंने उस समय अपना बेस्ट देने को कोशिश की.' दूसरे ने लिखा, 'कृपया इसे ट्वीट करें और गुड़गांव पुलिस हैंडल पर बताएं कि चेक पोस्ट कहां है. यह ग्रेड ए का मज़ाक है.'

DELHI NEWS
अगला लेख