कुरुक्षेत्र में आपस में भिड़े ब्राह्मण! जानें यज्ञ करते-करते पुजारियों के बीच क्यों चली गोलियां?
Kurukshetra Firing: कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में 18 मार्च से 1008 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया है. वेद पाठियों की ओर से यज्ञ सम्राट पर ब्राह्मणों को बासी और घटिया खाना परोसने का आरोप लगाया गया. इसके बाद ब्राह्मणों में बहस छिड़ गई और यज्ञ सम्राट बाबा हरिओम के अंगरक्षक ने गोली चला दी.

Kurukshetra Firing: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फायरिंग की घटना से बड़ा विवाद छिड़ गया है. यहां पर 1008 कुंडिया महायज्ञ चल रहा है, जिसमें मामूली विवाद पर आपस में ही ब्राह्मणों में झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि जमकर लाठी-डंडे और गोलियां चलाई गईं. इस दौरान कई लोग घायल हो गए हैं.
शनिवार 22 मार्च की सुबह गोली लगने से एक पुजारी आशीष तिवारी घायल हो गए. इसके बाद बात बढ़ गई और वेद पाठियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सोशल मीडिया पर झड़प के बहुत से वीडियो सामने आए हैं. अब पुलिस ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है.
क्यों हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में 18 मार्च से 1008 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया गया है. वेद पाठियों की ओर से यज्ञ सम्राट पर ब्राह्मणों को बासी और घटिया खाना परोसने का आरोप लगाया गया. इसके बाद ब्राह्मणों में बहस छिड़ गई और यज्ञ सम्राट बाबा हरिओम के अंगरक्षक ने गोली चला दी.
इसमें पाठी का एक पुजारी घायल हो गया, जिनका स्थानीय लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दूसरा युवक प्रिंस है, जिसके सिर पर पत्थर लगले से उसे चोट आई है. ब्राह्मणों को अलग-अलग राज्यों से यज्ञ करने के लिए बुलाया गए थे, जो यज्ञ करवा रहे थे.
सड़क पर जमकर बवाल
पुजारी पर गोली लगने के बाद नाराज ब्राह्मणों ने महायज्ञ स्थल के बाहर खूब विरोध-प्रदर्शन किया. कुरुक्षेत्र-कैथल रोड को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इलाके में अभी तनाव बढ़ गया है और पुलिस माहौल को शांत कराने का प्रयास कर रही है. सम्राट के बॉडीगार्ड ने तीन से चार राउंड की फायरिंग की थी.
पाठी को गोली लगने के बाद सभी पाठियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने पंडाल और होर्डिंग-बैनर को फाड़ दिया. दोनों ओर से लाठी-डंडे चलाए गए. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया है, क्योंकि इससे आवाजाही प्रभावित हो रही थी. बता दें कि यह महायज्ञ 27 मार्च तक चलेगा. इसमें हर दिन 1,00,000 आहुतियां डाली जा रही हैं. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, सीएम की पत्नी सुमन सैनी और कई बड़े मंत्री शामिल हो चुके हैं.