Begin typing your search...

राम मंदिर ही नहीं महाकुंभ में भी ब्लास्ट करने का था प्लान, हिरासत में संदिग्ध आतंकी ने किए कई बड़े खुलासे

हरियाणा के पाली में हाल ही में संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. आतंकी की महाकुंभ और अयोध्या राम मंदिर में बॉम्ब ब्लॉस्ट करने की योजना थी. लेकिन कई जांच एजेंसियों ने उसके इस प्लान को फेल कर दिया. अब पुलिस रिमांड में संदिग्ध से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं.

राम मंदिर ही नहीं महाकुंभ में भी ब्लास्ट करने का था प्लान, हिरासत में संदिग्ध आतंकी ने किए कई बड़े खुलासे
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 7 March 2025 7:54 AM

हरियाणा फरीदाबाद के पाली में एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी हुई. जिसकी पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद रहमान से कड़ी पूछताछ हुई. जिसमें खुलासा हुआ कि अयोध्या के राम मंदिर और प्रयागराज महाकुंभ में धमाका करने का उसका प्लान था. सब तैयारियां पूरी कर ली गई थी.

जानकारी के अनुसार रहमान ने इस प्लान के मास्टरमाइंड के कहने पर हैंड ग्रेनेड को बॉर्डर पार करवाने के लिए फरीदाबाद पहुंचा था. बताया गया कि ऐन वक्त पर उसके पिता की तबियत खराब हुई. जिसके कारण वो अपनी इस योजना में सफल नहीं हो सका. हालांकि अब STF रहमान को रिमांड पर रखकर उससे पूछताछ कर रही है.

महाकुंभ में धमाका करने की थी योजना

एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रयागराज महाकुंभ में धमाका करने की योजना थी. उससे पहले अयोध्या में भी बम धमाका करना चाहता था. इस बार के महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किए. अधिक भीड़ होने के कारण बम विस्फोट करने का प्लान प्रयागराज को बनाया गया था. बताया गया कि तैयारियां पूरी थी और हैंड ग्रेनेड को फरीदाबाद ले जाना था. लेकिन अपने मंसूबों में संदिग्ध सफल नहीं हो सका.

STF की टीम कर रही तलाश

आपको बता दें कि पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम अब स्लीपर सेल की तलाश में जुटी हुई है. आपको बता दें कि इन ग्रेनेड की सप्लाई ड्रोन के जरिए की जा रही है. संभव है कि राजस्थान या फिर पंजाब बॉर्डर के रास्ते ही ग्रेनेड को पहुंचाने की योजना थी. वहीं आरोपी 1 मार्च को यह कहकर निकला था कि तीन दिनों के लिए अपने दोस्त के साथ जरूरी कामके लिए जा रहा है. हरियाणा एसटीएफ, यूपी और गुजराज एटीएस समेत अन्य एजेंसियां आरोपी के संपर्कों की तलाश में जुटी हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध के साथ 4-5 लोग निजामुद्दीन पहुंचे थे.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख