Begin typing your search...

तेरे वास्ते चीटिंग भी करेगा... नूंह में गर्लफ्रेंड का भाई बन 10वीं का एग्जाम देते पकड़े गए दो युवक

Haryana Class X Board Exams: नूंह में 10वीं के बोर्ड एग्जाम के दौरान एक स्कूल में 34 फर्जी विद्यार्थी पकड़े गए. इनमें दो युवक अपने प्यार को साबित करने के लिए गर्लफ्रेंड के भाई बनकर पेपर लिख रहे थे. वह अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाना चाहते थे कि उनका प्यार सच्चा है. इसलिए हम कुछ भी करने को तैयार है और फिर क्या था नकली कैंडिडेट बनकर परीक्षा में बैठ गए. पकड़े गए 34 लोगों में 6 नाबालिग थे.

तेरे वास्ते चीटिंग भी करेगा... नूंह में गर्लफ्रेंड का भाई बन 10वीं का एग्जाम देते पकड़े गए दो युवक
X
( Image Source:  CANVA )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 6 March 2025 11:31 AM IST

Haryana Class X Board Exams: प्यार में पड़े लोग अपने पार्टनर को खुश करने या अपने प्यार का इम्तिहान देने के लिए कुछ भी करते हैं. हरियाणा में दो युवकों ने अपने प्यार को साबित करने के लिए जो किया उसे सुनकर आप भी हंसने लगेंगे. दरअसल हरियाणा में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर दो युवक गर्लफ्रेंड के लिए उसके भाई बनकर परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंचे.

हरियाणा के नूंह जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान चीटिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में आयोजित परीक्षा में नकल करते 34 लोगों को पकड़ा गया. इनमें राज्य में अलग-अलग इलाकों में 79 छात्र-छात्राएं नकल करने में शामिल हैं. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा. अब एग्जाम सेंटर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

प्यार के लिए परीक्षा

दो लड़के अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर 10वीं की परीक्षा में उनके भाई की जगह पेपर लिखने पहुंचे. जब स्कूल प्रशासन को बच्चों को शक हुआ और कोई नकल तो नहीं कर रहा, इसकी जांच शुरू हुई. इस दौरान ये प्रेमी भी पकड़े गए. वह अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाना चाहते थे कि उनका प्यार सच्चा है. इसलिए हम कुछ भी करने को तैयार है और फिर क्या था नकली कैंडिडेट बनकर परीक्षा में बैठ गए. पकड़े गए 34 लोगों में 6 नाबालिग थे.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, उन्हें शक है कि कहीं ये सब किसी गैंग का हिस्सा तो नहीं. सोमवार को 10वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर था, जिसमें करीब 2,93,000 छात्र शामिल हुए, जिसमें 79 फर्जी स्टूडेंट बनकर एग्जाम दे रहे थे. इस मामले पर पुलिस ने बताया कि हमें नकल की जानकारी मिली और सेंटर पहुंचे. जब उन्होंने एग्जाम हॉल में पूछा कि क्या कोई किसी और की जगह बैठा है तो फर्जी विद्यार्थी सीट पर खड़े हो गए. ये सभी 12वीं कक्षा पास कर चुके थे लेकिन किसी और के लिए 10वीं की परीक्षा दे रहे थे. स्कूल में 200 छात्र परीक्षा दे रहे थे, जिसमें 34 फर्जी थे. इनमें से तीन एक पेपर लिखने के लिए 10-15 हजार रुपये ले रहे थे.

पहले पेपर हुआ था लीक

हरियाणा में 27 फरवरी को 12वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर लीक हो गया था. साथ ही 28 को 10वीं का गणित का पेपर भी लीक हुआ था. इस मामले में सरकार ने कार्रवाई करते हुए 4 डीएसपी और 25 पुलिस कर्मियों समेत 32 लोगों को निलंबित किया था. इसके बाद परीक्षा कराने की जिम्मेदारी डीसी और एसपी को सौंपी गई.

India News
अगला लेख