अलमारी में बंद हिमानी की हत्या के कई राज! पुलिस चाबी की कर रही तलाश
Himani Murder Case: 28 फरवरी को हरियाणा की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की उसके बॉयफ्रेंड सचिन ने हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके घर से अलमारी में से गहने और सामान लेकर फरार हो गया था उसने चाबी कहीं बाहर फेंक दी थी. अब पुलिस उस चाबी की तलाश कर रही है. पुलिस सचिन की रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट से अपील कर सकती है. मंगलवार को हिमानी का अंतिम संस्कार किया गया.

Himani Murder Case: हरियाणा की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की उसके बॉयफ्रेंड सचिन ने बेरहमी से मोबाइल के चार्जर से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी पूछताछ की. जिसमें उसने कई बड़े खुलासे किए. सचिन ने हिमानी पर भी गंभीर आरोप लगाए. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस एक अलमारी की चाबी ढूंढ रही है, कहा जा रहा है कि उसमें कई राज छिपे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, आरोपी सचिन ने हिमानी के घर की अलमारी से गहने और जरूरी सामान लेकर भाग गया था. अपने साथ वह चाबी भी लेकर चला गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. उसने चाबी कहीं बाहर फेंक दी थी. पुलिस उससे पता करने की कोशिश कर रही है कि वह कौन-कौन सी जगह गया था.
सीन को रिक्रिएट करेगी पुलिस
पुलिस इस पूरे सीन को नाटक के तहत रीक्रिएट करने वाली है. पुलिस ने केस को सुलझा लिया, लेकिन कई सवाल है, जिसके जवाब अब तक नहीं मिले हैं. आरोपी ने 28 फरवरी को हिमानी की हत्या कर उसके शव को घर से 25 किलोमीटर दूर बस स्टैंड के पास फेंक दिया था. वहीं पुलिस सचिन की रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट से अपील कर सकती है. मंगलवार को हिमानी का अंतिम संस्कार किया गया.
बेटी की हत्या पर क्या बोली मां?
मृतक हिमानी की मां सविता ने कहा, पुलिस ने हत्या के बारे में जो बताया है जो समझ नहीं आ रहा. सचिन उनकी बेटी का केवल जान पहचान का हो सकता है. उसकी कोई हैसियत नहीं है वह खुद मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. भला हिमानी उससे रुपये मांगती यह समझ से परे है. सविता ने कहा कि हिमानी की नेता और करोड़पति लोग से जान-पहचान थी, पैसे चाहिए होते तो उनसे मांगती भला सचिन से क्यों.
दोस्ती फिर हत्या
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमानी और सचिन की डेढ़ साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. दोनों की रोजाना बात होने लगी और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. कथित सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी ने हमारे प्राइवेट वीडियो बना लिए थे और ब्लैकमेल करके पैसे मांगती थी. 28 फरवरी को उसके साथ इसी बात पर झगड़ा हुआ और गुस्से में मैंने उसे मार डाला. अगली सुबह सूटकेस में लाश को बंद करके जंगल में फेंक दिया.