Begin typing your search...
सूटकेस में शव ले जाता दिखा आरोपी, CCTV फुटेज ने खोले राज; हिमानी हत्याकांड मामले में अब तक क्या हुआ
हिमानी नरवाल की हत्या उसके बॉयफ्रेंड सचिन ने की थी. इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन को हिमानी की हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाते हुए देखा जा सकता है. मामले पर सियासी बवाल और हिमानी की मां ने पार्टी पर भी लगाए आरोप हैं तो आइए जानते हैं हिमानी मर्डर मामले में अब तक क्या हुआ.

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक में 1 मार्च को एक हाईवे के पास सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जांच के दौरान शव की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि हिमानी नरवाल की हत्या उसके बॉयफ्रेंड सचिन ने की थी. इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन को हिमानी की हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाते हुए देखा जा सकता है. मामले पर सियासी बवाल और हिमानी की मां ने पार्टी पर भी लगाए आरोप हैं तो आइए जानते हैं हिमानी मर्डर मामले में अब तक क्या हुआ.
- हिमानी नरवाल हत्याकांड में एक सीसीटीवी फुटेज - दिनांक 28 फरवरी, 2025 - में आरोपी सचिन को शव को काले सूटकेस में भरकर सड़क से ले जाते हुए दिखाया गया है. सीसीटीवी फुटेज की पुलिस ने पुष्टि की है. कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के "मित्र" सचिन को आज सुबह रोहतक में उनके घर पर झगड़े के बाद वायर्ड मोबाइल चार्जर से उनका गला घोंटने और बाद में उनके शव को सूटकेस में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
- हिमानी नरवाल की मां सविता ने कहा, 'मेरी बेटी की किसी से गहरी दोस्ती नहीं थी. मैं चाहती हूं कि प्रशासन मुझे बताए कि मेरी बेटी को क्यों मारा गया. पैसे के कारण नहीं मारा जा सकता. अगर वह (आरोपी) उसे मार सकता है, तो वह उसका दोस्त कैसे हो सकता है? मुख्य कारण हमें बताया जाना चाहिए. मैं पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं. मैं चाहती हूं कि उसे (आरोपी को) मौत की सजा मिले. अगर आरोपी को मौत की सजा नहीं दी गई, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और इसके लिए हरियाणा सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा.
- इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी सचिन हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है और वहां मोबाइल फोन की दुकान चलाता है. पुलिस ने सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, वह पिछले डेढ़ साल से सोशल मीडिया के जरिए हिमानी नरवाल के संपर्क में था और अक्सर उसके रोहतक स्थित घर पर आता-जाता था. मामले की जांच जारी है, और पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि आरोपी तथाकथित तौर पर हिमानी के साथ काफी समय में रिलेशनशिप में था. इतना ही नहीं आरोपी खुद को हिमानी का बॉयफ्रेंड बता रहा है. यहां ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई. आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि हिमानी को वो काफी पैसे भी दे चुका था. वो बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी.
- पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 27 फरवरी की रात करीब 9 बजे आरोपी सचिन पीड़िता हिमानी के घर आया और पूरी रात वहीं रुका. अगले दिन, 28 फरवरी को, दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद सचिन ने हिमानी को कपड़े से बांध दिया और फिर मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
- पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के पहने हुए आभूषण उतार लिए. रात 10 बजे के बाद, वह ऑटो से रोहतक बस स्टैंड गया और वहां से बस लेकर सांपला पहुंचा, जहां उसने शव को ठिकाने लगा दिया.
- हरियाणा के एडीजीपी केके राव ने कहा, 'हिमानी रोहतक में अकेली रहती थी और आरोपी अक्सर उससे मिलने आता था. 27 फरवरी को वह हिमानी के घर पर रुका था, लेकिन 28 फरवरी को पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने स्टोल से हाथ बांधकर, मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.'