Begin typing your search...

फोटो मॉर्फ कर ब्लैकमेलिंग... कैसे एक छात्र ने छात्रा की दादी के अकाउंट से उड़ाए 80 लाख रुपये

Gurugram News: गुरुग्राम में 10वीं कक्षा की छात्र की प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख रुपये लूटे गए. आरोपियों ने पहले ऑनलाइन उससे दोस्ती की फिर ब्लैकमेल करने लगे और छात्रा ने डरकर दादी के अकाउंट से लाखों रुपये आरोपियों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फोटो मॉर्फ कर ब्लैकमेलिंग... कैसे एक छात्र ने छात्रा की दादी के अकाउंट से उड़ाए 80 लाख रुपये
X
( Image Source:  CANVA )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 6 March 2025 3:10 PM IST

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से एक ब्लैकमेलिंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 15 साल की लड़की की प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देकर बॉयफ्रेंड ने 80 लाख रुपये लूट लिए. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा होते ही हंगामा खड़ा हो गया है. खबर सुनकर सभी दंग रहे गए. लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ती है और लड़के ने उसके पैसे लूट लिए.

गुरुग्राम में लड़की ने अपनी दादी के अकाउंट से आरोपी की धमकी से डरकर 80 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए. छात्रा को आरोपी ने लगातार ब्लैकमेल करते रहे और पैसों की डिमांड करते रहे. बच्ची ने घर वालो के डर और शर्म से बचने के लिए सब कुछ बर्दाश्त करती रही.

क्या है मामला?

छात्रा के पास उसकी दादी के अकाउंट का एक्सेस था, वह जानती थी कि अकाउंट में कितने पैसे हैं. उसने इस बारे में अपनी दोस्त को बताया और यह बात स्कूल में फैल गई जो 10वीं के एक लड़के तक पहुंची. उसने अपने भाई को पूरी बात बताई. इसके बाद भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की की दादी के पैसे लूटने का प्लान बनाया. आरोपियों ने छात्रा की फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बनाई और इंटरनेट पर डालने की धमकी दी. फिर बार-बार उससे पैसे ट्रांसफर करवाते रहे. पुलिस ने इस मामले में सुमित कटारिया (20) समेत अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कैसे हुआ खुलासा?

एक दिन अकाउंट से सारी सेविंग खत्म हो गई. आरोपियों ने पैसे मांगे तो लड़की ट्रांसफर नहीं कर पाई फिर उसे धमकी मिली. ट्यूशन में बच्ची के परेशान होने पर जब टीचर ने पूछा तो सारे कांड का खुलासा हुआ. उन्होंने बच्ची के परिवार को जानकारी दी और पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. बता दें कि मामला पिछले साल का है लेकिन खुलासा अब हुआ है. पुलिस ने दिसंबर 2024 और 2025 में 5 अन्य लोगों को पकड़ा है. इनमें मंगलवार तो नवीन (28) को अरेस्ट किया गया. उसके पास से 5 लाख रुपये और एक डेबिट कार्ड मिला है.

ऑनलाइन बने थे दोस्त

छात्रा से आरोपी की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों की रोजाना बात शुरू हो गई आरोपी ने उससे नंबर भी ले लिया. फिर दोनों वीडियो कॉल पर बात करने लगे और लड़की की तस्वीरें ले ली. इसके बाद फोटो को ए़डिट करके ब्लैकमेल करने लगा.

India News
अगला लेख