Begin typing your search...

रोहतक में शादी की खुशी मातम में बदली, दूल्हे के पिता को लगी गोली; फिर गरमाया हर्ष फायरिंग मुद्दा

रोहतक में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के पिता को गोली लग गई. जिसके चलते शादी की खुशी मातम में बदल गई. दूल्हे को पिता को तुरंत को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रोहतक में शादी की खुशी मातम में बदली, दूल्हे के पिता को लगी गोली; फिर गरमाया हर्ष फायरिंग मुद्दा
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 24 Nov 2025 9:53 AM

हरियाणा के रोहतक जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग ने खुशी के माहौल को अफरा-तफरी में बदल दिया. बारातियों के बीच नाच-गाने के दौरान अचानक चली गोली दूल्हे के पिता के पेट में जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल व्यक्ति को तुरंत PGI रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बच गई. घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

कैसे हुई घटना?

यह बारात गांव सुखमनपुर, जिला फतेहाबाद से रोहतक के गांव ब्लम्बआई हुई थी. जब बारात दुल्हन के घर के पास पहुंची, तो DJ पर लोग उत्साह से नाच रहे थे. इसी दौरान बारात में शामिल एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया. उसी समय निकली एक गोली सीधे दूल्हे के पिता राकेश के पेट में जा लगी. मौके पर कोहराम मच गया और लोग घायल को तुरंत अस्पताल ले जाने में जुट गए.

PGI रोहतक में इलाज जारी

अस्पताल में की गई जांच में पता चला कि गोली घायल की रीढ़ की हड्डी के पास जाकर फंस गई है. डॉक्टरों ने उन्हें तुरन्त ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट कर दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, समय रहते पहुंचाने की वजह से स्थिति नियंत्रण में है. देरी होने पर जान का खतरा बढ़ सकता था. परिजन दहशत में हैं, लेकिन डॉक्टरों ने फिलहाल खतरे से बाहर होने की संभावना जताई है.

पुलिस की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जांच अधिकारी ASI संजीत कुमार ने बताया “हमें पांच बजे सूचना मिली कि गांव ब्लम्ब में सुखमनपुर से आई बारात में फायरिंग की गई है, जिसमें दूल्हे के पिता को पेट में गोली लगी है. अभी किसी ने कोई बयान नहीं दिया है. परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.”

पुलिस बाराती की पहचान और हथियार के स्रोत की जांच कर रही है. यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि हर्ष फायरिंग न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है. हर साल देश में ऐसी घटनाओं में कई लोग घायल और कई मौत का शिकार तक हो जाते हैं.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख