Begin typing your search...

ऑटो वाले से की थी लव मैरिज, तीन साल बाद भी कम नहीं हुआ भाईयों का गुस्‍सा; पांच गोलियां मारकर ले ली बहन की जान

रोहतक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की को दलित ऑटो चालक से लव मैरिज करना भारी पड़ गया. शादी के 3 साल बाद लड़की के भाईयों ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी.

ऑटो वाले से की थी लव मैरिज, तीन साल बाद भी कम नहीं हुआ भाईयों का गुस्‍सा; पांच गोलियां मारकर ले ली बहन की जान
X
( Image Source:  X/@TrueStoryUP )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 21 Nov 2025 12:32 PM

वैसे तो दुनिया में भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है, लेकिन हरियाणा के रोहतक से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने भाई-बहन के रिश्तों को तार-तार कर दिया है. रोहतक में एक लड़की को दलित युवक से शादी करने की उसके भाईयों ने ऐसी खौफनाक सजा दी की पूरा इलाका दहल गया.

शादी के 3 साल बाद लड़की अपने पति के साथ गांव लौटी थी, जो उसके भाईयों को रास नहीं आया. दलित युवक से कोर्ट मैरिज करने वाली 23 वर्षीय सपना की उसके ही भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी. लड़की के भाइयों को बहन का गांव में रहना बेइज्जती लगा, जिसके बाद उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया.

लव मैरिज पर परिवार की नाराजगी बनी जानलेवा

सपना ने घर से भागकर ऑटो चालक सूरज से कोर्ट मैरिज की थी. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. शादी के बाद वे करीब तीन साल गांव से बाहर रहे, लेकिन हाल ही में लौटने पर परिवार की नाराज़गी और बढ़ गई. उसी दौरान आरोपी भाइयों ने घर में प्रवेश कर सपना पर 5 गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. देवर साहिल ने जब विरोध किया, तो हमलावरों ने उसके सीने में भी गोली मार दी.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लड़की के भाइयों को यह रास नहीं आ रहा था कि उनकी बहन उसी गांव में पति के साथ रहे. उन्हें इसे लेकर सामाजिक बेइज्जती महसूस हो रही थी. इसी मानसिकता के चलते यह पूरी वारदात अंजाम दी गई.

पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी

पुलिस के अनुसार, इस ऑनर किलिंग मामले में चार आरोपी संजू पुत्र धर्मेंद्र (सपना का भाई), राहुल पुत्र बलजीत, अंकित पुत्र सुभाष (सोनीपत) और गौरव पुत्र संदीप फरार चल रहे थे. पुलिस को सूचना मिली कि ये आरोपी सुनीता के पति सूरज की हत्या की साजिश रच रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी की और इन्हें चेतावनी दी, लेकिन आरोपी भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां उनकी टांगों में लगीं और चारों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया.

घटना के बाद गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद गांव में तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस मामले की जांच तेजी से कर रही है और पीड़ित परिवार की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह घटना एक बार फिर सवाल उठाती है कि आज भी प्रेम विवाह को लेकर समाज में कट्टरता किस हद तक मौजूद है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख