Begin typing your search...

'ट्रांसफर के बदले यौन शोषण', IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले में संदीप लाठर का दूर-दूर तक नहीं था कोई संबंध! पुलिस ने दर्ज की FIR

हरियाणा के रोहतक में 41 वर्षीय एएसआई संदीप कुमार लाठर ने आत्महत्या कर ली. लाठर ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों को उजागर किया था. पुलिस के मुताबिक जांच में पाया गया कि लाठर का पूरन कुमार या उनके खिलाफ कार्रवाई वाले किसी अधिकारी से कोई सीधा संबंध नहीं था. पुलिस ने अब इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ट्रांसफर के बदले यौन शोषण, IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले में संदीप लाठर का दूर-दूर तक नहीं था कोई संबंध! पुलिस ने दर्ज की FIR
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Oct 2025 7:50 PM IST

हरियाणा पुलिस के 41 वर्षीय एएसआई संदीप कुमार लाठर का मंगलवार को रोहतक में आत्महत्या कर देना पुलिस विभाग और राज्य की राजनीति में हलचल मचा गया है. लाठर पिछले हफ्ते चंडीगढ़ में अपने आधिकारिक आवास पर मृत पाए गए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आत्महत्या मामले से जुड़े थे, लेकिन जांच में पता चला कि लाठर को इस मामले में आधिकारिक तौर पर कभी तलब नहीं किया गया था.

News18 की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि लाठर ने अपनी जान लेने के लिए किन परिस्थितियों का सामना किया. साथ ही, यह पता लगाया जा रहा है कि लाठर का सीधे तौर पर पूरन कुमार या उनके खिलाफ कार्रवाई वाले किसी अन्य अधिकारी से कोई संबंध था या नहीं.

हरियाणा के रोहतक में 41 वर्षीय एएसआई संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या के बाद अब इस मामले में पुलिस ने आधिकारिक तौर पर FIR दर्ज कर दी है. लाठर पिछले हफ्ते चंडीगढ़ में अपने आधिकारिक आवास पर मृत पाए गए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार से जुड़े भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों को उजागर कर चुके थे. पुलिस अब इस गंभीर मामले की पूरी जांच कर रही है.

लाठर के सनसनीखेज आरोप

लाठर ने अपनी आत्महत्या से पहले एक वीडियो और नोट में कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया, "वाई पूरन कुमार ने हत्या जैसे गंभीर मामलों में आरोपियों के नाम हटाने के लिए रिश्वत ली." उन्होंने यह भी कहा कि IPS अधिकारी ट्रांसफर में हेरफेर करते और ईमानदार अधिकारियों की जगह भ्रष्ट अधिकारियों को सुरक्षित रखते थे.

लाठर ने यह भी आरोप लगाया कि महिलाएं पुलिसकर्मी ट्रांसफर के बदले यौन शोषण का शिकार होती थीं. उन्होंने कहा, "यह जातिगत मामला नहीं है, सच्चाई सामने आनी चाहिए. वे भ्रष्ट थे." उन्होंने SP नरेंद्र बिजरानिया की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक ईमानदार अधिकारी हैं जिन्हें अनुचित तरीके से हटाया गया.

रसद और शराब ठेकेदार का रिश्वत कांड

लाठर रोहतक में एक भ्रष्टाचार मामले की जांच में शामिल थे, जिसमें हेड कांस्टेबल सुशील कुमार पर 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप था. शराब ठेकेदार प्रवीण बंसल को किसी गैंगस्टर ने धमकाया था और मदद के लिए पूरन कुमार से संपर्क किया. लाठर ने कहा, "सुशील ने ये पैसे पूरन कुमार के लिए वसूले. उनकी भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं. उन्होंने शिकायत के डर से आत्महत्या की. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लाठर ने आत्महत्या क्यों की और इसमें और कौन शामिल हो सकता है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी तरह से पेशेवर और गंभीर तरीके से होगी.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख