Begin typing your search...

हरियाणा में 25 साल का स्टूडेंट निकला ISI जासूस! ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की खबर पाकिस्तान भेजने का आरोप

Haryana News: कैथल निवासी 25 साल के देवेंद्र सिंह को पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने को आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस में आरोपी का लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य डिवाइस को जब्त कर लिया है. अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. सबूतों के आधार पर देवेंद्र के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

हरियाणा में 25 साल का स्टूडेंट निकला ISI जासूस! ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की खबर पाकिस्तान भेजने का आरोप
X
( Image Source:  canava )

Haryana News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश फैल गया है. आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया था. इसके हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयक स्ट्राइक की जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इसके बाद भारत का हर एक नागरिक सेना और सरकार के साथ खड़ा था. इस बीच हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

हरियाणा के कैथल जिले के मस्तगढ़ चीका गांव में रहने वाले एक युवक को पाकिस्तानी सेना और ISI को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी हर जानकारी वहां भेज रहा था. आरोपी की पहचान देवेंद्र सिंह (25) के रूप में हुई है, जो पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा का स्टूडेंट है. पुलिस में आरोपी का लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य डिवाइस को जब्त कर लिया है और अब उनकी जांच की जाएगी.

पाकिस्तान भेजी कई जानकारी

डीएसपी कैथल वीरभान ने बताया कि देवेंद्र ने समय-समय पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारियां भी पाकिस्तानी सेना और ISI तक पहुंचाईं. इंटेलिजेंस से हमें इनपुट मिला था, जिसके आधार पर कैथल जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ ने नरवाल सिंह के बेटे देवेंद्र को गिरफ्तार किया. अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. सबूतों के आधार पर देवेंद्र के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

क्या है मामला?

HT की रिपोर्ट के अनुसार, देवेंद्र सिंह पंजाब के एक कॉलेज में एमए पॉलिटिकल साइंस का छात्र था. वह नवंबर 2024 में पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा की तीर्थ यात्रा पर गया था, जहां उसकी मुलाकात ISI एजेंटों से हुई. तभी से वह लगातार उनके संपर्क में था. हाल ही में हरियाणा के पानीपत से नौमान इलाही (24) को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अब देवेंद्र का नाम भी सामने आया.

इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतसर में भारतीय सैन्य ठिकानों से जुड़ी जानकारियां ISI को देने के आरोप में पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया था. इन मामलों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. हर कोई हैरान है कि अपने देश के लोग ही पाकिस्तान की मदद कर रहे और उनके हितैशी बन रहे हैं. अब सुरक्षा बलों की टीम अलर्ट पर है और जांच की जा रही है.

ऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तानआतंकी हमलाहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख